Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला लैयकरा थाना अंतर्गत कुलेमुरा पंचायत के सालेटिकरा हरिजन पाड़ा निवासी 27 वर्षीय रजत राजहंस को उसके घर से उठा कर एक फार्म हाउस में पीट-पीटकर हत्या करने की वारदात में पुलिस ने एक नाबालिग सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सालेटिकरा गांव के सरोज पटेल (58), रायल चंद्र सिंग पटेल (26) ,सत्यव्रत पटेल (24) गणेशराम सेठ (58), नियमित राजहंस उर्फ आजाद (31), मुद्राजोर के रघु कालसाय (60) और आइतापारा गांव के सुधाकर किसान (45) शामिल हैं.
मामूली बात को लेकर झड़प के बाद हुई वारदात
गुरुवार को गांव का रजत जब एक दुकान पर गया था, तो वहां सरोज पटेल के साथ उसकी मामूली बात पर झड़प हो गयी थी. रजत ने गुस्से में आकर सरोज को एक थप्पड़ जड़ दिया था. घटना को लेकर कुछ देर बाद स्थानीय अंचल के 7-8 युवकों ने रजत पर मिलकर हमला कर दिया. कुछ देर बाद रजत को उसके घर से उठा कर एक फार्म हाउस ले जाकर फिर से पिटाई की. जिससे रजत की मौत हो गयी. इसके बाद आरोपियों ने रजत का शव गांव से एक किमी दूर खेत में फेंक दिया था. घटना की सूचना पाकर लैयकरा पुलास ने मृतक के भाई कि शिकायत पर मामला दायर कर जांच शुरू की थी. लैयकरा पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया है.
राउरकेला : मोबाइल छिनतई में दो गिरफ्तार, 49 मोबाइल जब्त
रघुनाथपाली थाना की पुलिस ने मोबाइल फोन छिनतई के मामले में दाे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें मोबाइल फोन खरीदने वाला एक आरोपी भी शामिल है. इनके पास से 49 मोबाइल फोन जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार, पानपोष निवासी ओम प्रकाश की बेटी आयुषी ने छह दिसंबर को रघुनाथपाली थाना में मोबाइल छिनतई की लिखित शिकायत की थी. उसने आरोप लगाया था कि 19.09.2024 को लगभग 01.10 बजे जब वे अपने कोचिंग सेंटर जा रही थी, उस समय एक बदमाश पीछे से बाइक पर उसके पास आया और उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गया. इस मामले की जांच के दौरान रघुनाथपाली पुलिस ने लाठीकाटा थाना अंतर्गत नुआगांव के मोहममत आफताब आलम (37) को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में लाठीकाटा मार्केट निवासी मोहम्मद महाफूज आलम उर्फ साहिल उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से चोरी के 49 मोबाइल फोन और एक मोटर साइकिल जब्त की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है