बिरमित्रपुर के वार्ड-11 में जहरीला मशरूम खाकर नौ बीमार

बिरमित्रपुर के वार्ड-11 में जंगली मशरूम खाने से नौ लोग बीमार पड़ गये हैं. सभी को चिकित्सा के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 11:24 PM

बिरमित्रपुर. बिरमित्रपुर में जहरीला मशरूम खाने से करीब नौ लोग बीमार पड़ गये हैं. सभी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. बिरमित्रपुर के वार्ड संख्या-11 के लोग यह जहरीला मशरूम खाकर बीमार पड़े हैं. जिसमें चार बच्चे भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक लाहकोठी इलाके के कुछ बच्चे जंगल गये थे, जहां से मशरूम लेकर आये थे. इसे खाने के बाद नौ लोग बीमार पड़ गये. सभी को कै-दस्त होने पर उन्हें अस्पताल लाया गया. जिसके बाद इलाज शुरू हुआ. पीड़ितों ने बताया कि बच्चे जब मशरूम लेकर आये तो देखने में ठीक लग रहा था. लिहाजा इसे पकाकर हमने खा लिया. खाने के करीब एक घंटे बाद तबीयत बिगड़नी शुरू हुई. जिसके बाद अस्पताल पहुंचे.

इन लोगों को अस्पताल में कराया गया है भर्ती

जहरीला मशरूम खाने से बीमार होने के बाद राधिका लखवा, काजल लखवा, पंकज सन्मासी, सुहानी सन्मासी, ज्योति बारला, किशोर लाखवा, संजीता तिर्की, बेरोनिका एक्का, सुनीता सन्मासी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सा के बाद सभी को रविवार को छुट्टी दे दी गयी है.

बारिश के मौसम में जंगली मशरूम खाने से बचें

बिरमित्रपुर सरकारी अस्पताल में मशरूम खाने से बीमार मरीजों की चिकित्सा कर रहे डॉक्टर ने कहा कि बारिश का मौसम है. इसलिए खानपान को लेकर बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. इस मौसम में जंगली मशरूम बहुतायत में मिलते हैं, लेकिन इसके सेवन से बचना चाहिए. यह स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है. बाजारों में भी यह सस्ता मशरूम मिलता है, जिसे खाने के बाद तबीयत बिगड़ सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version