22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा में लू लगने से नौ लोगों की मौत होने की पुष्टि, 81 अन्य मामलों की जांच की जा रही

ओडिशा सरकार ने भीषण गर्मी के चलते अब तक राज्य में कम से कम नौ व्यक्तियों के जान गंवाने की शनिवार को पुष्टि की, जबकि इस बारे में जांच अभी जारी है कि 81 और लोगों की मौत क्या भीषण गर्मी की चपेट में आने से हुई.

भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने भीषण गर्मी के चलते अब तक राज्य में कम से कम नौ व्यक्तियों के जान गंवाने की शनिवार को पुष्टि की, जबकि इस बारे में जांच अभी जारी है कि 81 और लोगों की मौत क्या भीषण गर्मी की चपेट में आने से हुई. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) के कार्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार को इस साल गर्मी के मौसम में लू लगने से हुई मौतों के 96 मामलों की सूचना मिली है. इनमें, 54 संदिग्ध मामले शुक्रवार से सात जिलों से आये हैं, जिनमें बलांगीर (20), संबलपुर (15), झारसुगुड़ा (छह), क्योंझर (चार), सोनपुर (छह), सुंदरगढ़ (दो) और बालेश्वर (एक) शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, लू लगने से अब तक नौ लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से तीन मौतें पिछले 48 घंटों में हुई हैं.

छह लोगों की लू लगने से नहीं हुई मौत

जांच के दौरान सरकार ने यह भी पाया कि छह मौतें लू लगने के कारण नहीं हुई थीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि शेष 81 मौतों के लिए संयुक्त जांच की जा रही है. इस बीच, ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना और एसआरसी सत्यव्रत साहू ने शनिवार को मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, जगतसिंहपुर, पुरी और कटक को छोड़कर सभी जिलाधिकारियों के साथ लू की स्थिति की समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारियों को एसआरसी द्वारा जारी लू से जुड़े परामर्श और एहतियाती उपायों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. अधिकारी ने बताया कि एसआरसी कार्यालय द्वारा स्थिति पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है.

राउरकेला सरकारी अस्पताल में छह लोगों की लू से मौत

राउरकेला सरकारी अस्पताल में करीब तीन दर्जन लोगों की अस्वाभाविक मौत पिछले दिनों हुई थी. जिनमें सभी की मौत लू लगने से होने की आशंका जतायी गयी थी. अब इसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है. जिसमें छह लोगों की मौत लू लगने से होने की पुष्टि की गयी है. अब तक करीब 24 शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है. वहीं चार मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराये बगैर ही परिजन ले गये हैं. गत 30 मई से दो जून तक की यह रिपोर्ट है. इसे लेकर तहसीलदार तथा मेडिकल अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से समीक्षा करने के साथ जांच की जा रही है. वहीं दूसरी ओर शनिवार को एक राज्य स्तरीय टीम ने सुंदरगढ़ जिले का दौरा कर मरीजों तथा उनके परिजनों से बातचीत की थी. इस टीम द्वारा लू से होनेवाली मौतों को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार काे प्रदान किये जाने की जानकारी अतिरिक्त जिलापाल ने दी है.

लाठीकाटा में दो व्यक्तियों की अस्वाभाविक मौत

लाठीकटा. जलदा पुलिस चौकी अंचल में शनिवार को दो व्यक्तियों की अस्वाभाविक मौत हो गयी है. पुलिस ने इस संबंध में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं. लू लगने से इनकी मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, जलदा ए ब्लॉक की निवासी मांगरी खड़िया (30) की तबीयत बिगड़ने पर शनिवार को परिवार के लोग राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) लेकर गये थे. वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. इसी प्रकार देवगांव अंचल में किराये का मकान लेकर पढ़ाई करनेवाला पीजी का छात्र वीरेंद्र नाग (25) अचानक अस्वस्थ हो गया. पड़ोसी उसे आरजीएच लेकर गये थे. वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें