Rourkela News: एनआइटी राउरकेला ग्लोबल एलुमनी मीट 2024, सेंटर फॉर एलुमनी, इंडस्ट्री एंड इंटरनेशनल रिलेशन, एनआइटी राउरकेला और एनआइटीआरएए बेंगलुरु चैप्टर की ओर से बेंगलुरु में आयोजित किया गया. तीन दिवसीय कार्यक्रम में दुनिया भर से 250 से अधिक पूर्व छात्रों की उपस्थिति रही. इसमें यूके, यूएसए, कनाडा, दुबई और सिंगापुर जैसे देशों के साथ-साथ भारत के विभिन्न हिस्से के एलुमनी शामिल थे. कार्यक्रम का विषय ‘प्रेरित करना, नवाचार करना और एकीकृत करना’ था और इसमें सफल पूर्व छात्रों, उद्योग के नेताओं और नवप्रवर्तकों का एक गतिशील मिश्रण एक साथ आया. प्रतिष्ठित उपस्थित लोगों में पद्मश्री नलिनी रंजन मोहंती (एचएएल की पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक), सुब्रत पाणी (वनअसिस्ट कस्टमर सॉल्यूशंस के सीइओ), डीबी सुंदर रामम (उपाध्यक्ष, कच्चा माल, टाटा स्टील), गुरु प्रसाद बिस्वाल (सीइओ- एयरोस्पेस, रक्षा और नागरिक), डॉ सरत कुमार दाश (प्रमुख, घटक गुणवत्ता आश्वासन और नियंत्रण प्रभाग), यूआर राव (सैटेलाइट सेंटर, इसरो), सीपी गुरनानी (टेक महिंद्रा के पूर्व सीइओ) और वेंकट एन पेरी (सीइओ, कॉग्निटिव केयर) शामिल थे.
शोकेस गैलरी में पूर्व छात्रों के स्टार्टअप के 17 अभिनव विचार प्रस्तुत किये गये
मीट के स्टैंडआउट सेगमेंट में से एक स्टार्टअप शोकेस गैलरी थी, जहां पूर्व छात्रों के स्टार्टअप के 17 अभिनव विचार प्रस्तुत किये गये. इस मंच ने न केवल उद्यमशीलता की प्रतिभा को प्रदर्शित किया, बल्कि प्रतिभागियों को संभावित निवेशकों, उद्योग के दिग्गजों और साथी इनोवेटर्स से जुड़ने के अवसर भी प्रदान किये. इस कार्यक्रम में प्रेरक संबोधनों और सत्रों की एक श्रृंखला शामिल थी.
पेशेवर विकास के एस-कर्व को नेविगेट करने के बारे में जानकारी दी
मुख्य अतिथि देवाशीष चटर्जी (सीइओ और एमडी, एलटीआइ माइंडट्री) ने ‘स्मार्ट लीडर कैसे बनायें’ विषय पर एक विचारोत्तेजक व्याख्यान दिया, जिसमें पेशेवर विकास के एस-कर्व को नेविगेट करने के बारे में जानकारी दी गयी. मुख्य वक्ता टीएन हरि (कार्यकारी अध्यक्ष, स्टीयर वर्ल्ड) ने ‘कंपनी कैसे बनाएं और उसका विस्तार कैसे करें’ विषय पर अपने सत्र से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, चुनौतियों पर काबू पाने और रणनीतिक निर्णय लेने के लिए व्यावहारिक रणनीतियों और उपाख्यानों को साझा किया. पद्मश्री एनआर मोहंती ने पूर्व छात्रों में गर्व और जिम्मेदारी की भावना भर दी, उनसे एनआइटी राउरकेला को वैश्विक स्तर पर प्रमुखता दिलाने में योगदान देने का आग्रह किया.निदेशक ने उपलब्धियों और भविष्य के दृष्टिकोण को साझा किया
एनआइटी राउरकेला के निदेशक प्रो के उमामहेश्वर राव ने संस्थान की उल्लेखनीय उपलब्धियों और भविष्य के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा किया, जिससे उपस्थित लोगों में आत्मविश्वास और आशावाद की भावना पैदा हुई. प्रो एचबी साहू, डीन (पूर्व छात्र, उद्योग और अंतर्राष्ट्रीय संबंध) और ग्लोबल मीट के आयोजन अध्यक्ष ने संस्थानों में विकासात्मक गतिविधियों और पूर्व छात्रों द्वारा निभायी जा रही भूमिका को प्रस्तुत किया और उन क्षेत्रों पर प्रकाश डाला, जिनमें पूर्व छात्र संस्थान की स्थिति और रैंकिंग को बेहतर बनाने में सहायता कर सकते हैं. युवा उपलब्धि शीर्षक वाले एक अन्य खंड में कुछ युवा पूर्व छात्र स्वाधीन नायक (संस्थापक, टीफार्म्स), अनिमेष प्रधान, जिन्हें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में देश में दूसरा स्थान मिला, प्रणव खेतान (वरिष्ठ निदेशक और प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, गूगल डीपमाइंड) और जितेश कुमार (वरिष्ठ आरएंडडी वैज्ञानिक, एएलसी, एएमटीजेड प्राइवेट लिमिटेड) ने अपनी प्रेरक यात्रा साझा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है