नगरपाल के खिलाफ आ सकता है अविश्वास प्रस्ताव, मासिक बैठक में शामिल नहीं हुए बीजद के 11 पार्षद

मासिक बैठक में बीजद के 11 पार्षद शामिल नहीं हुए

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 10:27 PM

सुंदरगढ़.

सुंदरगढ़ नगरपालिका की नगरपाल तानिया मिश्रा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ सकता है. सुंदरगढ़ नगरपालिका के सम्मेलन कक्ष में आयोजित मासिक बैठक में बीजद के 11 पार्षद शामिल नहीं हुए. इस बीच कहा जा रहा है कि एक गुप्त बैठक में सभी ने मुलाकात की और कुछ अहम फैसले लिये है. इन पार्षदों ने मेयर पर मनमाने तरीके से काम करने, विकास कार्य या किसी भी प्रस्ताव को मंजूरी देने में पार्षदों की राय को नजरअंदाज करने और ढाई साल कार्यकाल के दौरान नगर निगम वार्डों की सड़कें, गलियां और साइड लाइटिंग की स्थिति जर्जर हो जाने का आरोप लगाया. साथ ही रंगाढिपा चौक में खाली जमीन पर अवैध रूप से बनाये गये 39 बहुउद्देश्यीय दुकान -घरों के प्रबंधन को वैध बनाने और नियमित किराया वसूली की जिम्मेदारी लेने के मसौदे के खिलाफ भी पार्षद बैठक में शामिल नहीं हुए. बैठक में नगरपाल तानिया मिश्रा, उप-नगरपाल ललाटेंदु परिडा समेत सात बीजेपी पार्षद, सांसद प्रतिनिधि बटकिशोर मिश्रा और विधायक प्रतिनिधि डॉ हिमांशु शेखर षाड़ंगी उपस्थित थे. लेकिन इस बैठक में 19 में से 11 पार्षदों का शामिल न होना नगरपाल के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. वहीं भले ही 11 बीजद पार्षद काउंसिल की बैठक में नहीं आये थे. लेकिन पार्टी के निर्वाचित उप-नगरपाल ललाटेंदु परिडा इस बैठक में शा्मिल रहे थे. जिससे विवाद हो गया है. इससे बीजद के आपसी मतभेद के संकेत भी मिल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version