Rourkela News: डालमिया सीमेंट कारखाना में कोयला के ढेर में दबे तीन श्रमिकों का सुराग नहीं, बचाव कार्य जारी
Rourkela News: डालमिया सीमेंट में कोल हॉपर ढहने गिरने से गुरुवार शाम तीन श्रमिक दब गये थे. उनकी तलाश जारी है.
Rourkela News: डालमिया सीमेंट कारखाना में कोल हॉपर गिरने के बाद उसके मलबे के नीचे दबे तीन श्रमिकों को बचाने के प्रयास जारी हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बचाव कर्मी क्रेन की मदद से मलबा हटा रहे हैं. गुरुवार रात से ही ओडीआरएफ, अग्निशमन विभाग सहित कंपनी की टीमों द्वारा युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक तीनों को बचाया नहीं जा सका है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब छह बजे कंपनी के लाइन -2 स्थित 27 मेगावाट बिजली प्लांट के लिए बनाये गये 125 टीपीएच सीएफबीसी बॉयलर को कोयला आपूर्ति करने वाला कोल हूपर ढह गया था. इसकी चपेट में श्रमिक आ गये.
150 टन कोयला के नीचे दबे हैं श्रमिक
हूपर में जमा करीब 150 टन कोयला में तीनों श्रमिकों के दबे होने की आशंका है. इन श्रमिकों की पहचान स्थानीय डालमिया कॉलोनी ब्लॉक-8 निवासी सुशांत राउत, मधुसूदन कॉलोनी निवासी रणजीत भोल तथा आइटी कॉलोनी निवासी दशरथ पात्र के रूप में हुई है. घटना स्थल पर कोयले का ढेर लगा है, जिसमें टूट कर गिरी लोहे की संरचना भी शामिल है. लोहे तथा कोयले को हटाने के क्रम में काफी परेशानी आ रही है. लोहे की संरचना को काटने पर कोयले में आग लग जा रही है. आगे के काम के लिए आग बुझानी पड़ रही है. इसी तरह कोयले के ढेर को हटाते ही नया ढेर गिर रहा है. जिससे राहत कार्य में देरी हो रही है. गुरुवार रात से ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी लगातार राजगांगपुर पहुंच कर राहत कार्य का जायजा ले रहे हैं.
थर्ड पार्टी वेंडर कर रहा था कोल हॉपर का संचालन
डालमिया सीमेंट ने एक बयान में कहा कि तीनों श्रमिकों का फिलहाल पता नहीं लगाया जा सका है. संयंत्र में गिरे कोल हॉपर का संचालन कंपनी द्वारा नियुक्त थर्ड पार्टी वेंडर कर रहा था. अधिकारियों के मुताबिक, संयंत्र की संचालन टीम जिला प्रशासन और राज्य सरकार की मदद से बचाव अभियान चला रही है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोल हॉपर अचानक नीचे गिर गया. हम क्रेन की मदद से मलबा हटा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि राजगांगपुर में डालमिया सीमेंट संयंत्र के कैप्टिव पावर प्लांट के बॉयलर क्षेत्र में गुरुवार शाम जब कोल हॉपर गिरा, तब तीन श्रमिक वहां मौजूद थे.
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बचाव कार्य का लिया जायजा
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय तहसीलदार जगबंधु मल्लिक, थाना प्रभारी मनोरंजन प्रधान मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य सुचारू रूप से हो, इसमें सहयोग किया. इधर, राजगांगपुर विधायक सीएस राजेन एक्का, फैक्ट्री व बॉयलर विभाग के उप निर्देशक विभु प्रसाद, डीआइजी ब्रजेश राय, एसपी प्रत्यूष दिवाकर, अतिरिक्त जिलापाल अभिमन्यु माझी ने घटनास्थल का दौरा किया तथा राहत कार्य का जायजा लिया. रात से ही कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दो प्लाटून पुलिस बल सहित आधा दर्जन अधिकारियों की नियुक्ति की गयी थी. शुक्रवार सुबह से ही स्थानीय लोग कारखाने के गेट के सामने जमा हो गये और जानकारी लेने में जुट रहे, लेकिन रात होने तक कोई सटीक सूचना नहीं मिल पाई है. राजगांगपुर विधायक राजेन एक्का, पूर्व मंत्री मंगला किसान, बीजद नेता अनिल बरुआ अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को कारखाने गेट पर पहुंच कर कंपनी व प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर राहत कार्य पर जानकारी लेने सहित लापता श्रमिकों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है