राउरकेला.
आगामी लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनाव काे लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. यह आगामी तीन मई तक चलेगी. लेकिन तीनों प्रमुख राजनीतिक दल बीजद, भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अब तक प्रचार-प्रसार तेज नहीं किया है. सोमवार को पानपोष अनुमंडल के अंतर्गत आनेवाली तीन विधानसभाओं राउरकेला, रघुनाथपाली व बिरमित्रपुर सीट के लिए भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन करने की सूचना है. इसी के साथ शहर का राजनीतिक तापमान बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है. राउरकेला विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी दिलीप राय, रघुनाथपाली से दुर्गाचरण तांती, बिरमित्रपुर से शंकर ओराम की ओर से सोमवार को नामांकन दाखिल किये जाने की सूचना है. रघुनाथपाली सीट के लिए एडीएम कार्यालय, राउरकेला विधानसभा के लिए पानपोष एसडीएम कार्यालय समेत बिरमित्रपुर विधानसभा के लिए उदितनगर स्थित पानपोष आइटीडीए हॉल में प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं भाजपा के सुंदरगढ़ लाेकसभा प्रत्याशी जुएल ओराम, सुंदरगढ़ विधानसभा सीट की प्रत्याशी कुसुम टेटे, राजगांगपुर विस प्रत्याशी नरसिंह मिंज, तलसरा विस प्रत्याशी भवानीशंकर भोई आगामी दो मई को नामांकन दाखिल करेंगे. जबकि बणई विधानसभा के लिए भाजपा की प्रत्याशी सेवती नायक तीन मई को नामांकन दाखिल करेंगी.मिनती देवता व जसविंदर सिंह गोल्डी भाजपा में शामिल
बीजद से निलंबित होने के बाद मिनती देवता और शारदा नायक के लिए काम नहीं करने की घोषणा करनेवाले जसविंदर सिंह गोल्डी रविवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा नेता तथा राउरकेला विधानसभा सीट से उम्मीदवार दिलीप राय की मौजूदगी में दोनों ने अपने समथर्कों के साथ भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर दी. दिलीप राय ने दोनों का दल में स्वागत किया. दोनों ने दिलीप राय के लिये चुनाव में जी-जान लगाकर काम करने का संकल्प लिया. दिलीप राय के निजी आवास कल्याणी में आयोजित मिश्रण पर्व में शामिल होने के लिए दोनों अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर पहुंचे थे. गोल्डी ने अपने वक्तव्य में कहा कि 14 साल पहले जिस नेता के लिए झंडा उठाना सीखा था, उसी के साथ आज आये हैं. वहीं मिनती देवता ने कहा कि दिलीप राय वादे के पक्के इंसान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है