Rourkela News: आरएसपी में मान्यता यूनियन चुनाव को लेकर नामांकन 22 व 23 को, शक्ति प्रदर्शन की तैयारी

Rourkela News: आरएसपी में मान्यता यूनियन चुनाव के लिए 22 व 23 अक्तूबर को सुबह 10 से शाम 5:00 बजे तक नामांकन होगा. इस दिन शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में ट्रेन यूनियनें जुटी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 11:40 PM
an image

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) में मान्यता यूनियन चुनाव को लेकर 12 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गयी है. इसके लिए 22 व 23 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से शाम 5:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने का समय निर्धारित किया गया है. जिससे इन दोनों दिवसों पर शक्ति प्रदर्शन करने के लिए ट्रेड यूनियनों की ओर से ताम-झाम के साथ नामांकन जुलूस निकालने की तैयारी की जा रही है. इस चुनाव को लेकर वर्तमान प्लांट के बाहर सेक्टर अंचलों में कोई हलचल नहीं दिख रही है. लेकिन प्लांट के अंदर अलग-अलग विभागों में जाकर मतदाताओं को रिझाने में यूनियनों के प्रतिनिधि जुटे हैं. 24 अक्तूबर को नामांकन पत्र की जांच व सूची प्रकाशन, 25 अक्तूबर को नाम वापस लेने, 28 अक्तूबर को अंतिम सूची प्रकाशित करने की तिथि निर्धारित की गयी है. इसके साथ ही एक नवंबर को सैंपल मतपत्र जारी किया जायेगा.

बीएमएस को जुएल, दिलीप व दुर्गा तांती का समर्थन

इस बार आरएसपी के मान्यता यूनियन चुनाव में कुल 18 यूनियनें शिरकत करेंगी. इन यूनियनों में पांच एनजेसीएस यूनियन इंटक, एचएमएस, बीएमएस, सीटू व एटक भी शामिल हैं. इनमें से बीएमएस के समर्थन में केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय समेत रघुनाथपल्ली विधायक दुर्गाचरण तांती की ओर से चुनाव प्रचार करने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. वहीं गत बार की भांति इस बार भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए इंटक संबद्ध राउरकेला श्रमिक संघ व गांगपुर मजदूर मंच गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रही हैं. जिसमें इस चुनाव में इन दोनों यूनियनों का दारोमदार प्रशांत बेहेरा व जॉर्ज तिर्की पर रहेगा. वहीं सीटू की ओर से विष्णु मोहंती, विमान माइती, बसंत नायक समेत अन्य नेताओं की ओर से अपना दमखम दिखाया जायेगा. इसके अलावा एचएमएस संबद्ध आरएमएस के अलावा एटक यूनियन के नेता भी अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हैं.

दीपिका इस्पात शिक्षा सदन में होगी मतगणना व परिणाम की घोषणा

आरएसपी मान्यता यूनियन चुनाव को लेकर कुल 11 बूथ बनाये जायेंगे. इन बूथों पर मतदाता अपनी पसंद की मान्यता यूनियन काे चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से बूथ नंबर एक कोक-ओवन को-ऑपरेटिव कैंटीन, बूथ नंबर दो ब्लास्ट फर्नेस एक व चार का कॉन्फ्रेंस हाल, बूथ नंबर तीन ओल्ड एआरसी बिल्डिंग का ग्राउंड फ्लोर, बूथ नंबर चार एलएंडडी का रूम नंबर-132, बूथ नंबर पांच पीसीएम बिल्डिंग फर्स्ट फ्लोर, बूथ नंबर छह एसपी-3 एडमिनिस्ट्रिव बिल्डिंग के सामने पीबीएस बिल्डिंग, बूथ नंबर सात शॉप्स आरएस(एम) प्रोग्रेस सेक्सन, बूथ नंबर आठ प्लेट ,मिल के पास क्रेन मेंटेनेंस ऑफिस, बूथ नंबर नौ एचएम(इ) इलेक्ट्रिकल वर्कशाप, बूथ नंबर 10 इ-ब्लॉक फर्स्ट फ्लोर, एडमिनिस्ट्रिव बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स तथा बूथ नंबर 11 इस्पात विद्यामंदिर, सेक्टर-19 में बनाया गया है. यहां पर 12 नवंबर को सुबह छह बजे से शाम 4.00 बजे तक मतदान होगा. वहीं इसी दिन सेक्टर-18 स्थित दीपिका इस्पात शिक्षा सदन में शाम छह बजे से मतों की गिनती करने के बाद परिणाम की घोषणा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version