ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए बीजद ने जारी की प्रत्याशियों की सातवीं सूची, रघुनाथपाली से अर्चना रेखा बेहरा को मिला टिकट

Odisha assembly election 2024: ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए बीजद ने सोमवार को प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी कर दी. बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने प्रत्याशियों की सूची जारी की.

By Guru Swarup Mishra | April 22, 2024 3:04 PM
an image

भुवनेश्वर: ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए बीजू जनता दल (बीजद) ने सोमवार को उम्मीदवारों की 7वीं सूची जारी की. पार्टी ने हिंडोल, रघुनाथपाली, बालिकुडा-एरसामा, काकटपुर, बांगिरीपोशी और बारी विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. हिंडोल से महेश साहू, रघुनाथपाली से अर्चना रेखा बेहरा, बालिकुडा-एरसामा से सारदा प्रसन्ना जेना, काकटपुर से तुषारकांति बेहरा, बांगिरीपोशी से रंजीता मरांडी और बारी से बिस्वा रंजन मल्लिक को पार्टी ने टिकट दिया है. बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने प्रत्याशियों की सूची जारी की.

बीजद ने पिछले दिनों जारी की थी प्रत्याशियों की तीसरी सूची
ओडिशा विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ बीजू जनता दल ने 5 अप्रैल को प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की थी. इसमें राउरकेला विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक सह श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक को टिकट दिया गया. बिरमित्रपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की के बेटे रोहित जोसेफ तिर्की को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि रोहित ने हाल ही में बीजद का दामन थामा था. इसके बाद से ही उन्हें बिरमित्रपुर विधानसभा सीट से टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा था.

राउरकेला से तीन बार विधायक व दो बार मंत्री रह चुके हैं शारदा प्रसाद नायक
ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राउरकेला विधानसभा सीट से प्रत्याशी शारदा प्रसाद नायक तीन बार विधायक और दो बार मंत्री रह चुके हैं. मौजूदा सरकार में भी वे श्रम मंत्री हैं. वर्ष 2004 में वे पहली बार बीजद के टिकट पर विधायक बने थे. जिसके बाद 2009 में दोबारा जीत मिलने पर उन्हें राज्य सरकार में आपूर्ति मंत्री बनाया गया था. 2014 के चुनावों में उनके सामने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय थे. लंबे अंतराल के बाद राउरकेला से चुनाव लड़ने के कारण दिलीप राय को शहरवासियों ने समर्थन दिया और शारदा नायक का लगातार तीसरी बार विधायक बनने का सपना टूट गया था.

ALSO READ: ओडिशा में 4 लोकसभा और 28 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन शुरू, मतदान 13 मई को

Exit mobile version