Loading election data...

Odisha Assembly Elections: बीजेपी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र

ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. ओडिशा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा जारी किया.

By Kunal Kishore | May 5, 2024 7:17 PM
an image

Odisha Assembly Elections: बीजेपी ने ओडिशा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यालय में घोषणा पत्र जारी किया. आपको बता दें कि ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव 4 चरणों में होंगे. ओडिशा में चुनाव 13 मई से 1 जून के बीच होने वाले हैं.

ओडिशा से विधानसभा की 147 सीटें

ओडिशा में विधानसभा की कुल 147 सीटें हैं. 2019 की बात करें तो ओडिशा में बीजेडी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, बीजेपी ने 23 सीटों जीते थे. कांग्रेस ने 9 सीटों पर कब्जा किया था. ओडिशा में वर्ष 2000 से ही नवीन पटनायक मुख्यमंत्री के पद पर हैं. इस बार बीजेपी और बीजू जनता दल के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है.

ओडिशा में लोकसभा के लिए 21 सीटें

ओडिशा में लोकसभी की कुल 21 सीटों के लिए मतदान होने वाले हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेडी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी ने 8 सीटों पर कब्जा किया था. कांग्रेस के खाते में सिर्फ 1 सीट गई थी. बीजेपी ने ओडिशा में इस लोकसभा चुनाव में जोर लगाया है.

बीजेपी ने पिछले दिनों 6 उम्मीदवार उतारे थे मैदान में

बीजेपी ने ओडिशा के घासीपुरा विधानसभा सीट से डॉ शंभूनाथ राउत को मैदान में उतारा है. तो वहीं, भोगराई सीट से अशीष पात्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि बरी से उमेश चंद्र जेना, भंडारीपोखरी सीट से सुधांशु नायक, बेगुनिया से प्रकाश चंद्र बिजुली, बाराबाती कटक से डॉ पूर्णचंद्र महापात्र प्रत्याशी हैं. बीजू जनता दल से खंडपाड़ा विधानसभा से साबित्री प्रधान, कोरेई विधानसभा क्षेत्र से संध्यारानी दास को चुनावी मैदान में उतारा है.

Also Read : Congress Candidates List: कांग्रेस संबलपुर से दुलाल की जगह नागेंद्र को दिया टिकट, देखें उम्मीदवारों की सूची

Exit mobile version