21 फरवरी से शुरू होगा ओडिशा विधानसभा सत्र, 24 को पेश किया जाएगा बजट
ओडिशा विधानसभा सत्र की शुरूआत 21 फरवरी से होने वाली है. वहीं नवीन पटनायक सरकार 24 फरवरी को विधनसभा में बजट पेश करेगी.
ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र 21 फरवरी को शुरू होगा. एक आधिकारिक अधिसूचना में गुरुवार को यह जानकारी दी गयी. ओडिशा विधानसभा द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सत्र 21 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. यह दो चरणों में छह अप्रैल तक चलेगा. वित्त मंत्री निरंजन पुजारी अगले वित्त वर्ष के लिए 24 फरवरी को सदन में वार्षिक बजट प्रस्तुत करेंगे और 31 मार्च को विनियोग विधेयक पेश किया जायेगा.
दो चरण में पेश होगा बजट
बजट सत्र दो चरणों में होगा. 24 को वित्त मंत्री निरंजन पुजारी वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे. 21 फरवरी से राज्य विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ होगा और 6 अप्रैल को समाप्त होगा. विधानसभा सचिवालय ने यह जानकारी दी है. सत्र के पहले दिन राज्यपाल प्रो गणेशीलाल सदन में अभिभाषण रखेंगे. सत्र का पहला चरण 21 फरवरी से 2 मार्च तक होगा. 2 से 9 मार्च के बीच अवकाश रहेगा तथा 10 से 6 अप्रैल तक दूसरा चरण शुरू होगा.
जनता को है सरकार से उम्मीदें
ओडिशा में पेश होने वाले इस बजट से जनता को काफी उम्मीदे हैं. जनता को इस बार नवीन पटनायक सरकार से रोजगार, महंगाई से निजात पाने की आशा है. ऐसे में देखना दिलच्सप होगा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सरकार जनता की उम्मीदों पर कितना खरे उतर पाते हैं.
स्वास्थ्य मंत्री की हत्या से राजनीति गरमाई
गौरतलब है कि हाल ही में ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की सरेआम हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से ओडिशा की राजनीति गरमाई हुई है. विपक्ष ने नवीन पटनायक सरकार पर हमला बोल दिया है. प्रतिपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र ने स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की हत्या मामले की केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष सिंह सलूजा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को इस्तीफा देना चाहिए.