21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPS अधिकारी जबरन घुसा शादीशुदा महिला के घर, ओडिशा सीएम मोहन माझी ने की कड़ी कार्रवाई

ओडिशा सरकार ने राज्य के वरीष्ठ आईपीएस अफसर को सस्पेंड कर दिया है. अधिकारी पर एक महिला इंस्पेक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया और जबरदस्ती उसके घर में घुस गया.

ओडिशा सरकार ने राज्य के वरीष्ठ आईपीएस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. मंगलवार, 30 जुलाई को सरकार ने आईपीएस अफसर पंडित राजेश उत्तमराव को अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया. सरकार की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि पंडित राजेश जबरन एक शादीशुदा महिला के घर में घुस गए थे और दुर्व्यवहार किया. सीएम मोहन माझी ने दिल्ली से लौटने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारी को सस्पेंड कर दिया.

महिला के साथ किया था दुर्व्यवहार

दरअसल, 27 जुलाई को आईपीएस अफसर पंडित राजेश एक शादीशुदा महिला इंस्पेक्टर के घर में जबरन घुस गए थे और उन्होंने महिला और उसके पति के साथ दुर्व्यवहार किया. इस मामले के सामने आने के बाद आईपीएस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. डीजीपी ने इस मामले में गृह विभाग को रिपोर्ट सौंपी थी जिसके बाद उनपर कार्रवाई की गई. पंडित राजेश 2007 बैच के आईपीएस अफसर हैं और फिलहाल ओडिशा होमगार्ड और फायर ब्रिगेड सेवा में कार्यरत हैं.

Also Read : ‘ओडिशा को हर साल हो रहा 10 हजार करोड़ का नुकसान’, सांसद पात्रा ने राज्यसभा में की ये मांग

सीएम ऑफिस ने जारी किया बयान

सीएम के दफ्तर की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि आईपीएस राजेश के खिलाफ एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें राजेश ने अपने पद का दुरुपयोग किया और पद की गरीमा को ठेस पहुंचाया है. बयान में यह भी कहा गया कि सीएम मोहन चरण माझी दिल्ली के चार दिवसीय दौरे से लौट कर वापस आए थे जिसके बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारी को सस्पेंड किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें