Loading election data...

Odisha Crime News: राउरकेला स्टेशन से 7.50 किलो गांजा के साथ महाराष्ट्र का तस्कर गिरफ्तार

Odisha Crime News: ओडिशा के राउरकेला रेलवे स्टेशन से 7.50 किलो गांजा के साथ महाराष्ट्र के तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गांजे का मूल्य 75 हजार रुपए है.

By Mithilesh Jha | September 1, 2024 2:45 PM
an image

Odisha Crime News: ओडिशा में महाराष्ट्र के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उसे गांजा के साथ पकड़ा गया है. महाराष्ट्र के ठाणे के रहने वाले इस शख्स को आरपीएफ राउरकेला पोस्ट तथा सीआइबी/चक्रधरपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गिरफ्तार किया है.

विशेष जांच अभियान के दौरान पकड़ में आया तस्कर

रेल और रेलवे परिसर में मादक पदार्थों/ड्रग्स के अवैध परिवहन का पता लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान 7.50 किलो गांजा के साथ एक गांजा तस्कर को पकड़ा गया. जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 75 हजार रुपये बताई जा रही है.

सुबह 7 बजे भारी राउरकेला स्टेशन से पकड़ाया

गिरफ्तार तस्कर महाराष्ट्र के ठाणे जिले का निवासी है. शनिवार को सुबह 07:00 बजे एक व्यक्ति भारी कैरी बैग के साथ राउरकेला रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास संदिग्ध रूप से घूम रहा था. बैग के बारे में पूछे जाने पर उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी.

राउरकेला आबकारी विभाग करेगी आगे की कार्रवाई

पूछताछ में उसने अपना नाम संतोष सकाराम बताया. उसने बताया कि उसकी उम्र 39 वर्ष है. वह विक्रोली, पीएस- विक्रोली, जिला- ठाणे (महाराष्ट्र) का रहने वाला है. आगे पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि बैग के अंदर गांजा है. जांच करने पर बैग के अंदर 7.50 किलोग्राम गांजा मिला. उसे कानूनी कार्रवाई के लिए राउरकेला आबकारी विभाग के हवाले कर दिया गया है.

Also Read

ओडिशा में दुष्कर्म के आरोपियों को 20 साल की सजा, 10 हजार रुपये का लगाया जुर्माना

Odisha Crime News: केंद्रपाड़ा में नवविवाहित युवक की हत्या, सड़क किनारे खून से लथपथ मिला था युवक

Trending Video

Exit mobile version