16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha News : ओडिशा की उपमुख्यमंत्री ने कॉल सेंटर का किया उद्घाटन, बोलीं-सुभद्रा योजना में आवेदन करने की कोई निश्चित समय सीमा नहीं

Odisha News : ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने बुधवार को सुभद्रा योजना के लिए एक कॉल सेंटर का उद्घाटन किया. इसमें फोन करके लोग अपने प्रश्नों का जवाब पा सकेंगे.

Odisha News : ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने बुधवार को सुभद्रा योजना के लिए एक कॉल सेंटर का उद्घाटन किया. इसमें फोन करके लोग अपने प्रश्नों का जवाब पा सकेंगे. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सुभद्रा योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की कोई समय सीमा तय नहीं की गयी है. इसलिए लोग आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए डाकघरों और अन्य केंद्रों पर भीड़ न लगायें. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए रोजाना 20,000 से 22,000 कॉल हमें प्राप्त हो रहे हैं और अब तक स्पष्टीकरण मांगने के लिए 1.50 लाख कॉल प्राप्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच छोटी-मोटी उलझनें हैं और कॉल सेंटर ऐसे मुद्दों को हल करने में मददगार होगा. इसमें 180 लोगों को तैनात किया गया है और यह तीन शिफ्टों में काम कर रहा है. 17 सितंबर तक कॉल सेंटर की संख्या बढ़ा दी जायेगी, क्योंकि यह अंतिम व्यक्ति के नामांकन तक काम करेगा. आधार अपडेट करवाने को लेकर भीड़ पर, उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सुभद्रा योजना के आवेदन पत्र में, आवेदक को केवल आधार नंबर देना होता है और इसकी भौतिक प्रति जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है. उन्होंने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने की कोई समयसीमा नहीं है, इसलिए सभी पात्र लाभार्थियों को पैसे दिये जायेंगे. इसलिए जल्दबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है. 17 सितंबर के बाद पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने वालों को भी वित्तीय सहायता मिलेगी. अंतिम पात्र लाभार्थी के शामिल होने तक फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे.

कोई भी घर से आवेदन नहीं कर सकता

कोई भी आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है या नहीं, इस बारे में भ्रम दूर करते हुए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के प्रमुख दिलीप दाश ने हमें बताया कि कोई भी आवेदक अपने घर से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता. पंजीकरण के लिए पोर्टल आज खुलने जा रहा है. चूंकि कोई समयसीमा घोषित नहीं की गयी है, इसलिए हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे अनावश्यक रूप से जन सेवा केंद्रों पर भीड़ न लगायें. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और जन सेवा केंद्रों के पास फॉर्म उपलब्ध हैं. पंजीकरण के दौरान, आवेदकों को अपना आधार कार्ड लाना होगा, जिसका सत्यापन किया जायेगा. कोई भी आधार कार्ड की कॉपी नहीं लेगा और सत्यापन के बाद इसे वापस कर दिया जायेगा. श्री दाश ने बताया कि चूंकि आधार प्रमाणीकरण चार तरीकों से किया जा सकता है आइरिस, फिंगरप्रिंट, मोबाइल-आधारित ओटीपी और फेस ऑथेंटिकेशन, इसलिए लोगों को अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आधार केंद्रों पर अनावश्यक रूप से भीड़ नहीं लगानी चाहिए.

सोरो में आधार में सुधार के लिए जनसेवा केंद्र पर लगी भीड़, दिखी अफरा-तफरी

ओडिशा के बालेश्वर जिले के सोरो में बुधवार को सेवा केंद्रों में भारी भीड़ देखी गयी. मुख्य रूप से महिलाएं, पुरुष और यहां तक कि किशोर भी अपने आधार कार्ड में अंतिम समय में सुधार के लिए डाकघर और सेवा केंद्रों में भागते देखे गये. कथित तौर पर, लोग आधार कार्ड में सुधार के लिए रात से ही कतार में लगे थे. किसी को अपना मोबाइल नंबर लिंक करना था, तो किसी महिला को नाम सुधार करवाना था. एक वीडियो में यहां भगदड़ जैसी स्थिति देखी गयी. जिसमें पुरुष, महिलाएं और यहां तक कि कुछ बच्चे या किशोर भीड़ भरे लोहे के गेट से रास्ता बनाकर अपने दस्तावेजों के साथ डाकघर में भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें