Bhubaneswar News: डिएगो मौरिसियो ने दागे दो गोल, जगरनॉट्स ने बेंगलुरु एफसी को 4-2 से हराया
Bhubaneswar News: इंडियन सुपर लीग में अपने घरेलू मैदान कलिंगा स्टेडियम में ओडिशा एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु एफसी को 4-2 से हरा दिया है.
Bhubaneswar News: ओडिशा एफसी ने रविवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में अपना शानदार घरेलू रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) 2024-25 मुकाबले में बेंगलुरु एफसी पर 4-2 से एकतरफा जीत हासिल की. ओडिशा एफसी की जीत में लेफ्ट विंगर जैरी माविहिंगथांगा ने 10वें, सेनेगली सेंटर-बैक मौर्तदा फॉल ने 27वें और ब्राजीली स्ट्राइकर डिएगो मौरिसियो ने 45 3वें व 60वें मिनट में गोल किये. डिएगो मौरिसियो को दो गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंचा ओडिशा एफसी
स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा के जांबाजों ने इस मैच में जीत के साथ ही अंक तालिका में बड़ी छलांग लगायी है. ओडिशा एफसी 10 मैचों में चार जीत, तीन ड्रॉ और तीन हार से 15 अंक लेकर छठे से तीसरे स्थान पर आ गया है. वहीं, ब्लूज की करारी हार से स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा जरूर निराश होंगे. बेंगलुरू एफसी 10 मैचों में छह जीत, दो ड्रॉ और दो हार से 20 अंक लेकर तालिका में शीर्ष से दूसरे स्थान पर लुढ़क गया है.
लेफ्ट विंगर जैरी माविहिंगथांगा ने दिलायी ओडिशा को बढ़त
मैच का पहला गोल 10वें मिनट में आया, जब लेफ्ट विंगर जैरी माविहिंगथांगा ने ओडिशा एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया. अटैकिंग थर्ड पर दाहिनी तरफ से आये मिडफील्डर पुतिया के हवाई क्रॉस को राइट विंगर इसाक वानलालरूआत्फेला ने बॉक्स के अंदर से गेंद को हैडर करके छह गज के खतरनाक इलाके में ड्रॉप किया, जहां पीछे से पहुंचे जैरी ने पहले ही टच पर दाहिने पैर से शॉट लगाकर गेंद को बॉटम लेफ्ट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया, जबकि बेंगलुरू एफसी के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू के पास बचाव का कोई मौका नहीं था. 27वें मिनट में सेनेगली सेंटर-बैक मौर्तदा फॉल ने हैडर से गोल करके ओडिशा एफसी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया. बाएं फ्लैंक पर मिली कॉर्नर किक पर मोरोक्कन मिडफील्डर अहमद जाहौह ने क्रॉस डालकर गेंद को हवाई रास्ते से फार पोस्ट की तरफ पहुंचाया, जहां मौजूद फॉल ने हैडर लगाकर गेंद को राइट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया.
डिएगो मौरिसियो ने स्टॉपेज टाइम में किया गोल
तीन मिनट के स्टॉपेज टाइम के दौरान 45 3वें मिनट में ब्राजीली स्ट्राइकर डिएगो मौरिसियो ने गोल करके ओडिशा एफसी की बढ़त को तिगुना करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया. लेफ्ट-बैक जैरी लालरिनजुआला ने बायीं तरफ टच लाइन थ्रो-इन करके गेंद को अटैकिंग थर्ड पर डाला, जहां मौजूद डिएगो ने गेंद को नियंत्रित किया और फिर बायीं तरफ से बॉक्स के अंदर घुस गये और उसके बाद दाहिने पैर से करारा ग्राउंडेड शॉट लगाकर गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया. 60वें मिनट में डिएगो ने मैच का अपना दूसरा और सीजन का सातवां गोल करके ओडिशा एफसी की बढ़त को 4-1 कर दिया.
सुनील छेत्री और एडगर मेंडेज ने बेंगलुरु के लिए दागे गोल
52वें मिनट में स्थानापन्न स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने गोल करके बेंगलुरू एफसी को कुछ राहत पहुंचाते हुए स्कोर 1-3 कर दिया. स्थानापन्न विंगर रयान विलियम्स के क्रॉस पर सुनील ने छह गज के खतरनाक इलाके से हैडर करके गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया. 88वें मिनट में स्पेनिश विंगर एडगर मेंडेज ने हैडर से गोल करके बेंगलुरु एफसी को कुछ राहत पहुंचाते हुए स्कोर 2-4 कर दिया. यह आइएसएल में दोनों टीमों के बीच 11वां मुकाबला था और आज जगरनॉट्स ने चौथी बार जीत हासिल की है, जबकि बेंगलुरु एफसी ने पांच मैच जीते हैं. दो मैच ड्रा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है