ओडिशा में ‘प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान’ की हुई शुरुआत, मिलेंगे 500 करोड़ रुपए
Odisha News: ओडिशा में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM USHA) की शुरुआत हुई है. इसके तहत ओडिशा को केंद्र की ओर से 500 करोड़ रुपए की मदद मिलेगी.
Odisha News: ओडिशा सरकार ने राज्य में ‘प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान’ (पीएम-उषा) की शुरुआत की. राज्य सरकार ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यबंशी सूरज की उपस्थिति में पीएम-उषा कार्यक्रम की शुरुआत के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
ओडिशा के लिए ऐतिहासिक दिन – धर्मेंद्र प्रधान
धर्मेंद्र प्रधान ने 31 अगस्त को ओडिशा में उच्च शिक्षा परिदृश्य को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक दिन बताया. कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ओडिशा में विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों को बुनियादी ढांचे और अन्य विकासात्मक गतिविधियों के लिए 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
क्या है पीएम-उषा
उन्होंने कहा, ‘पीएम-उषा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन की दिशा में केंद्र की एक महत्वपूर्ण पहल है. यह अधिक दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ राज्य की उच्च शिक्षा प्रणाली में उच्च स्तर की पहुंच, समानता और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाती है. आवंटित अनुदान का 60 प्रतिशत केंद्र द्वारा जारी किया जाएगा और 40 प्रतिशत राज्य द्वारा वहन किया जाएगा.
Also Read
ओडिशा की एक करोड़ से अधिक महिलाओं को पीएम मोदी देंगे सौगात, खाते में भेजेंगे 10000 रुपए
झारखंड और ओडिशा के लिए खुशखबरी, 3 नयी रेल लाइन परियोजना से विकास को मिलेगी रफ्तार
झारखंड के पड़ोसी राज्य में सीएम का ऐलान- आदिवासी जिलों के विकास के लिए लागू करेंगे पेसा अधिनियम