Loading election data...

कटक : दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में नहीं बजेगा डीजे, पुलिस कमिश्नर ने जारी किया आदेश

Odisha News: ओडिशा के कटक में दुर्गा पूजा के विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. किसी से जबरन चंदा वसूली पर भी रोक लगा दी गई है.

By Mithilesh Jha | September 2, 2024 7:17 AM
an image

Odisha News: ओडिशा के कटक में आगामी दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. ट्विन सिटी के पुलिस आयुक्त संजीव पंडा ने रविवार को यह जानकारी दी. इस निर्णय का उद्देश्य ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाना तथा उत्सव के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण और शोर के स्तर को कम करना है.

मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन 14 अक्टूबर को

ट्विन सिटी पुलिस कमिश्नर संजीव पांडा ने आज कटक महानगर पूर्वांचल शांति कमेटी द्वारा बुलायी गयी एक तैयारी बैठक में भाग लेने के बाद यह घोषणा की. दुर्गा पूजा का विसर्जन समारोह 14 अक्टूबर को होगा. समारोह के दौरान डीजे संगीत पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है और 65 डेसिबल ध्वनि सीमा के भीतर केवल छह साउंड बॉक्स की अनुमति होगी.

रात के 12 बजे तक कर सकेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

उत्सव का माहौल बनाये रखने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रात के 12 बजे तक जारी रखने की अनुमति दी गयी है. हालांकि, पुलिस ने सख्त चेतावनी जारी की है कि यदि कोई जबरन चंदा वसूलेगा, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

दुर्गा पूजा को शराब मुक्त बनाएंगे कटक के आयोजक

ट्विन सिटी पुलिस आयुक्त संजीव पंडा ने इस बारे में बताया कि कटक की सभी पूजा समितियों ने शांति कमेटी की बैठक में वादा किया है कि विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे संगीत नहीं बजाया जायेगा. उन्होंने पूजा को शराब मुक्त बनाने का भी आश्वासन दिया है. हमें उम्मीद है कि सभी पूजा समितियों के सहयोग से हम इस साल शांतिपूर्ण तरीके से पूजा का आयोजन करेंगे.

जबरन चंदा वसूलने पर दर्ज होगी एफआइआर

श्री पांडा ने आगे कहा कि हम पूजा के दौरान जबरन चंदा वसूलने के खिलाफ एफआइआर दर्ज करेंगे और संबंधित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जायेगा. 65 डेसिबल की ध्वनि के भीतर केवल छह बॉक्स की अनुमति होगी और किसी भी कीमत पर डीजे संगीत की अनुमति नहीं दी जायेगी.

Also Read : दुर्गा पूजा को लेकर राउरकेला महानगर निगम की तैयारी अधूरी, लोगों को हो रही परेशानी

Exit mobile version