Loading election data...

odisha rajbhavan ओडिशा के राजभवन में बन रहा भगवान जगन्नाथ का भव्य मंदिर, राज्यपाल रघुवर दास की पहल

जमशेदपुर. ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ओडिशा के राजभवन में भी अपनी छाप छोड़ी है. वे राजभवन में प्रभु जगन्नाथ का मंदिर बनवा रहे हैं. यह मंदिर राजभवन के लॉन एरिया में तैयार किया जा रहा है. इस राजभवन में कोई मंदिर नहीं था. राज्यपाल बनने के बाद ही […]

By Brajesh | June 11, 2024 11:37 AM
an image

जमशेदपुर. ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ओडिशा के राजभवन में भी अपनी छाप छोड़ी है. वे राजभवन में प्रभु जगन्नाथ का मंदिर बनवा रहे हैं. यह मंदिर राजभवन के लॉन एरिया में तैयार किया जा रहा है. इस राजभवन में कोई मंदिर नहीं था. राज्यपाल बनने के बाद ही उन्होंने देखा कि पूरे राजभवन में मंदिर का कोई स्थान नहीं है. लिहाजा अपने लॉन एरिया के पास ही उन्होंने मंदिर का निर्माण शुरू करा दिया, जिसका काम अंतिम चरण में है. योजना के मुताबिक, रथ यात्रा के बाद वाले सप्ताह (14 जुलाई) में इसकी प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. इसमें राज्यभर के पंडितों और विशेष अतिथि आमंत्रित किये जायेंगे. उससे पहले वे ओडिशा के प्रख्यात रथ यात्रा में भी शामिल होंगे. इसके ठीक एक सप्ताह बाद 14 जुलाई को इसका प्राण प्रतिष्ठा होगा. ओडिशा राज्य में भाजपा की सरकार बनने वाली है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके रघुवर दास के आने के बाद भाजपा ने वहां काफी काम किया है, जिसका नतीजा भी सामने आया है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद इसके काम में तेजी आयेगी. राजभवन में बनने वाले इस मंदिर का आधा से ज्यादा काम पूरा हो गया है. इसकी फिनिशिंग अब की जायेगी.

जमशेदपुर में कई मंदिरों को स्थापित कर चुके है रघुवर दास

जमशेदपुर में कई मंदिरों को रघुवर दास स्थापित कर चुके है. उनके ही सानिध्य में सिदगोड़ा सूर्य मंदिर की स्थापना हुई. इसके बाद वहां छठ घाट बना और फिर बगल में राम मंदिर भी बना. इससे पहले भालुबासा किशोर संघ के पास एक भव्य बजरंग बलि मंदिर बनाने में भी उनकी अहम भूमिका रही है. वे लगातार यह कार्य किये है. रघुवर दास का कहना है कि धर्म की सेवा हम लोगों का धर्म भी है. इस कारण इन मंदिरों की स्थापना करते है. जनहित में लोगों की सेवा के साथ साथ धर्म की सेवा भी करते है.

Exit mobile version