Bhubaneswar News: भुवनेश्वर में 18वें पथ उत्सव की हुई वापसी, ओडिशा की सांस्कृतिक झलक दिखी
Bhubaneswar News: भुवनेश्वर में 18वें पथ उत्सव की शुरुआत रविवार को हुई. इसमें प्रवासी भारतीय दिवस की थीम पर रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई.
Bhubaneswar News: 18वें पथ उत्सव की रविवार को भुवनेश्वर में वापसी हुई. भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से आयोजित इस उत्सव में जनपथ पर मास्टर कैंटीन चौक से लेकर राम मंदिर तक सांस्कृतिक नजारों की एक शानदार श्रृंखला पेश की. भुवनेश्वर मेयर सुलोचना दास ने खुद मौजूद रहकर लोगों का उत्साहवर्धन किया. आगामी दिनों में ओडिशा में प्रवासी भारतीय दिवस आयोजित होने जा रहा है. इससे पूर्व शुरू हुए पथ उत्सव में इसका रंग दिखा. भुवनेश्वर मेयर सुलोचना दास ने कहा कि यह हमारे नीरस जीवन से एक ब्रेक है. ठंडी सर्दियों की सुबह में थोड़ा नृत्य और संगीत, जॉगिंग, पेंटिंग और अन्य गतिविधियां सभी के जीवन में उमंग लायेंगी. शरीर भी तरोताजा हो जायेगा.
नृत्य-संगीत, खेल गतिविधियों में उत्साह के साथ लोगों ने लिया हिस्सा
उपस्थित लोगों ने पारंपरिक नृत्य और संगीत से लेकर आकर्षक खेल गतिविधियों और कलात्मक प्रदर्शनों तक कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया. स्थानीय कलाकारों ने आकर्षक पेंटिंग और जटिल रंगोली डिजाइनों से फुटपाथ को बदल दिया. आकर्षण को और बढ़ाते हुए आकर्षक 3डी स्ट्रीट आर्ट इंस्टॉलेशन ने राहगीरों की कल्पना को आकर्षित किया, जो सभी प्रवासी भारतीय दिवस की थीम को ध्यान में रखते हुए सावधानीपूर्वक तैयार किये गये थे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक समृद्ध सांस्कृतिक ताना-बाना बनाना है, जो भारत की विविध विरासत को दर्शाता है और साथ ही दुनिया भर में भारतीय प्रवासियों के योगदान का जश्न मनाता है.
नंदनकानन में सैलानी रोपवे का उठा रहे आनंद
नये साल के आगमन पर नंदनकानन में पर्यटकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. देशभर से आ रहे पर्यटक इस मनोरम अनुभव का लुत्फ उठा रहे हैं. प्राकृतिक सौंदर्य के बीच नंदनकानन रोपवे पर्यटकों को न केवल रोमांचक यात्रा का अनुभव करा रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भी रेखांकित कर रहा है. दामोदर रोपवे एंड इंफ्रा लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य चमरिया ने बताया कि नंदनकानन रोपवे का उद्देश्य चिड़ियाघर आये लोगों को प्रकृति से जोड़ने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. नव वर्ष के मौके पर पर्यटकों की बढ़ती संख्या यह दिखाती है कि लोग प्राकृतिक सुंदरता और रोमांचक अनुभवों का आनंद लेने के प्रति रुझान बढ़ा है. एक पर्यटक ने कहा कि रोपवे से नंदनकानन और वनस्पति उद्यान का नजारा अद्भुत था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है