22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा स्टेशन में ओएचइ वायर टूटकर गिरा, तेज आवाज के साथ चिंगारी व धुआं निकलते देख लोग हुए भयभीत

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा स्टेशन की मेन लाइन में ओएचइ वायर अचानक टूटकर गिर पड़ा. इससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही.

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा रेल जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो के बीच स्थित मेन लाइन के ऊपर लगा ओएचइ (ओवर हैंड इक्यूपमेंट) तार बुधवार दोपहर 1:10 बजे अचानक जोरदार आवाज के साथ टूटकर गिर गया. इससे चार बार जोरदार आवाज के साथ चिंगारी निकली, जिससे लोगों में भय का माहौल देखा गया. जिस समय ओएचइ तार टूटकर गिरा, एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पुरी-ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस खड़ी थी. वहीं दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म में बड़ी संख्या में लोग दुर्ग-दरभंगा साउथ बिहार, संबलपुर-बनारस और मौर्या एक्सप्रेस के इंतजार में खड़े थे.

आरपीएफ जवानों ने लोगों को कराया शांत

तार टूटने के बाद चार बार तेज आवाज के साथ चिंगारी व धुआं निकलने से लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. वहीं स्टेशन मैनेजर समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. उन्होंने तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद करने को कहा. इसके बाद चक्रधरपुर डिवीजन से करंट शटडाउन लिया गया और तुरंत रेल विभाग के इलेक्ट्रॉनिक विभाग के अधिकारी सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे.

डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद शुरू हुई ट्रेनों की आवाजाही

करीब एक घंटे की मेहनत के बाद मेन लाइन के तार को अस्थायी रूप से जोड़ कर शटडाउन हटवाने के साथ उत्कल एक्सप्रेस, संबलपुर बनारस, दुर्ग-दरभंगा साउथ बिहार व मौर्या एक्सप्रेस को रवाना किया गया. जिसके बाद एक बार फिर सटडाउन लेकर टूटे ओएचइ तार की पूर्ण रूप से मरम्मत कर मेन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू करायी गयी. इस दौराना मेन लाइन में करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा. हालांकि, डाउन लाइन में आवागमन सामान्य था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel