Rourkela News: राउरकेला शहरी क्षेत्र में पहुंचा झुंड से बिछड़ा हाथी, हमले में वृद्ध की मौत
Rourkela News: झुंड से बिछड़ा एक हाथी पसरा जंगल से कोयल नदी पार कर सोमवार-मंगलवार रात स्टील सिटी में घुस आया. हाथी के हमले में एक बुजुर्ग की मौत होने की सूचना है.
Rourkela News: पसरा जंगल से कोयल नदी पार कर स्टील सिटी में घुसे झुंड से बिछड़े एक दंतैल हाथी के हमले में राउरकेला के हमीरपुर स्थित ऊपर बस्ती में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत भी हो गयी है. इसके अलावा इस हाथी ने सेक्टर-19 स्थित ज्ञान ज्योति स्कूल की चहारदीवारी को भी नुकसान पहुंचाया है. जानकारी के अनुसार, सोमवार-मंगलवार की रात झुंड से बिछड़ा एक दंतैल हाथी कोयल नदी पार कर हमीरपुर पहुंच गया. हाथी यहां सेक्टर-20 स्थित राउरकेला हाउस तक आ गया था. राउरकेला हाउस का गेट बंद होने से वह पास ही स्थित फिटनेस पार्क के तार की बाड़ा तोड़कर सेक्टर-19 स्थित ज्ञान ज्योति स्कूल पहुंच गया. वहां हाथी ने स्कूल की चहारदीवारी तोड़कर स्कूल में घुस गया था. लेकिन बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिलने पर वापस लौट रहा था. इस दौरान हमीरपुर ऊपर बस्ती के पास सुबह के करीब 4:30 बजे शौच के लिए निकला सुधु बड़ाइक (75) नामक बुजुर्ग इस हाथी के हत्थे चढ़ गया. हाथी के हमले में उसकी मौत हो गयी. सुबह के समय इसकी सूचना मिलने पर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. बुजुर्ग का शव उसके घर तक लाया गया. इसकी सूचना पर राउरकेला वन मंडल के एसीएफ, फॉरेस्टर व अन्य कर्मचारी की टीम मौके पर पहुंची. मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये की तत्काल मदद देने के साथ ही कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद नियम के अनुसार छह लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करने का भरोसा दिया गया है. हाथी के हमले में मृत बुजुर्ग की पत्नी, दो बेटे व दो बेटी हैं. इधर, यह हाथी वर्तमान पसरा के पास ही होने से अंचल के लोगों में भय देखा जा रहा है.
विधायक दुर्गाचरण तांती ने की मृतक के परिजनों से मुलाकात, बंधाया ढांढ़स
इस घटना की सूचना पर रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती मंगलवार सुबह मृतक के घर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी तथा हरसंभव सहायता का भरोसा दिया. इस दौरान अंचल की महिलाओं ने हमीरपुर ऊपर बस्ती समेत अन्य अंचलों में सामुदायिक शौचालय नहीं होने की जानकारी विधायक को दी. विधायक तांती ने यहां शौचालय बनाने के लिए आरएसपी प्रबंधन का ध्यान आकर्षित कराने की बात कही है. उन्होंने वन विभाग को घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसका ध्यान रखने को कहा है. मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता धीरेन सेनापति, युवा नेता अजय कंसारी आदि मौजूद थे.अब तक ग्रामीण इलाकों में सीमित था गजराज का आतंक
राउरकेला वन मंडल अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में ही अब तक गजराज का उत्पात सीमित था. लेकिन अब गजराज का आगमन राउरकेला स्टील सिटी के अंदर भी हो चुका है. इससे पूर्व स्टील सिटी में वर्ष 2012 में 11 हाथियाें का दल घुस आया था. उस दौरान इन हाथियाें को बिरसा मुंडा की प्रतिमा के पास स्थित बिरसा मुंडा स्टेडिटम में रखा गया था. अब 12 साल के बाद हाथी के स्टील सिटी में प्रवेश करने को लेकर शहरवासियों में आतंक देखा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है