सुंदरगढ़. ओडिशा खनिज क्षेत्र विकास निगम (ओएमबीएडीसी) निरीक्षण प्राधिकरण (ओवरसाइट अथॉरिटी) जस्टिस एके पटनायक ने सुंदरगढ़ जिले का दौरा किया. उन्होंने ओएमबीएडीसी और डीएमएफ के समर्थन से सुंदरगढ़ जिले में चल रही और पूरी हो चुकी परियोजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने दो दिनों में 10 परियोजना स्थलों का दौरा किया और लाभार्थियों से बातचीत की. वे ओएमबीएडीसी के अन्य प्रतिनिधियों के साथ 6 और 7 जून, 2024 को सुंदरगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रशासन को समुदायों की आकाक्षाओं को पूरा करने वाली परियोजनाएं चलाने के लिए कहा.
चिक्की लड्डू उत्पादन इकाई व अन्य परियोजनाओं को देखा
इस दौरे में जस्टिस एके पटनायक ने अन्य राज्य अधिकारियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव, रंगाढिपा (सुंदरगढ़ नगरपालिका) में चिक्की लड्डू उत्पादन इकाई, फुलबाड़ी (बड़गांव ब्लॉक) में चूजा पालन इकाई और छोटे पैमाने पर बकरी पालन इकाई का दौरा किया. सुंदरगढ़ नगरपालिका में नल से पानी की आपूर्ति, मंचमारा (बड़गांव ब्लॉक) में हॉकी प्रशिक्षण केंद्र, कौशल, कृषि उद्यम और उद्यमिता जैसे कि स्पिरुलिना की खेती के साथ-साथ कृषि विकास केंद्र किरेई (सदर ब्लॉक) द्वारा संचालित अन्य विकास परियोजनाओं, मेदिनीपुर और डीएचएच सुंदरगढ़ में तसर बीज किसानों को आपूर्ति के लिए रोग मुक्त अंडे के उत्पादन के लिए पायलट परियोजना केंद्र प्रशिक्षण हॉल के संबंध में उन्नत बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया. इस टीम ने जिला मुख्यालय अस्पताल, सुंदरगढ़ में स्थित उन्नत पुनर्वास केंद्र (एआरसी) का भी दौरा किया.
आइसीटी व कृषि उद्यम केंद्र का किया उद्घाटन
जस्टिस एके पटनायक ने केवीके किरेई (सदर ब्लॉक) में ओएमबीएडीसी द्वारा समर्थित आइसीटी केंद्र और कृषि उद्यम केंद्र का उद्घाटन किया. इस दो दिवसीय दौरे के दौरान जस्टिस एके पटनायक ने किसानों, पुरुष एवं महिला लाभार्थियों, हॉकी खिलाड़ियों, मरीजों आदि से बातचीत की. उन्होंने लाभार्थियों की नब्ज टटोली और जाना कि ये परियोजनाएं समुदाय की जरूरतों को किस तरह पूरी कर रही हैं. उन्होंने समुदाय के लिए सहायता चक्र को बढ़ाने के लिए हितधारकों की राय भी मांगी, जो खनन कार्यों से काफी हद तक प्रभावित हैं.
समुदायों की आकाक्षाएं पूरी करने वाली परियोजनाएं चलाये प्रशासन : जस्टिस एके पटनायक
जिलापाल मुख्यालय में छह जून की दोपहर में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसमें जस्टिस एके पटनायक ने इन क्षेत्रीय दौरों से प्राप्त निष्कर्षों को साझा किया और प्रशासन को ऐसी परियोजनाएं चलाने का निर्देश दिया, जो समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करें और उन्हें गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने में मदद करें. इस दौरे को ओएमबीएडीसी और जिला खनिज निधि के साथ-साथ जिला कार्यान्वयन अधिकारियों द्वारा सुगम बनाया गया था. इस दौरे में जिलापाल डॉ पराग हर्षद गवली, सुंदरगढ़ जिला खनिज संघ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सह ओएमबीएडीसी की नोडल अधिकारी सुषमा बिलुंग, सीडीओ सह इओ सुंदरगढ़ जिला परिषद दुखबंधु नायक शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है