Bhubaneswar News: संबलपुर, गंजाम और बालेश्वर में स्थापित होगी ओमफेड की डेयरी
Bhubaneswar News: ओडिशा के मत्स्य पालन एवं पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद ने समीक्षा बैठक में ओमफेड के विस्तार और विकास पर चर्चा की.
Bhubaneswar News: ओडिशा के मत्स्य पालन एवं पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मलिक ने शनिवार को ओमफेड कार्यालय में एक समीक्षा बैठक की. बाद में पत्रकारों को बताया कि ओडिशा राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड (ओमफेड) बड़े पैमाने पर विस्तार और विकास की योजना बना रहा है. राज्य में तीन नये डेयरी प्लांट शुरू किये जायेंगे. इसके साथ ही नये उत्पादों की शुरुआत की जायेगी. श्री मलिक ने बताया कि समीक्षा बैठक में ओमफेड उत्पादों की गुणवत्ता और मात्रा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होना सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत चर्चा की गयी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ओमफेड जल्द ही पैक्ड पीने का पानी और चॉकलेट्स लॉन्च करेगा. उन्होंने कहा कि ओमफेड कंपनी को सुदृढ़ करके लोगों को रोजगार के अवसर सरकार प्रदान करेगी. तीन नये दुग्ध संयंत्र संबलपुर, गंजाम और बालेश्वर में स्थापित करने की योजना बनायी जा रही है और इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है. श्री मलिक ने कहा कि हमारा मुख्य फोकस किसानों से दूध की खरीदारी और ओमफेड का विकास है, जिसमें संयंत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाना शामिल है. इसके अलावा, कई अन्य मुद्दों और पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी.
श्रीमंदिर को सब्सिडी पर प्रदान किया जायेगा घी
मंत्री ने कहा कि श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट (एसजेटीए) ने ओमफेड घी खरीदने के लिए पत्र लिखा है. वर्तमान में श्री मंदिर को चार टन घी की आवश्यकता है, जबकि ओमफेड की एक यूनिट में प्रतिदिन लगभग आठ टन घी का उत्पादन हो रहा है. राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि श्री मंदिर को सब्सिडी पर घी प्रदान की जायेगी. इसके साथ ही, सरकार ने जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि वे धार्मिक संस्थानों में दैनिक कार्यों और अन्य आवश्यकताओं के लिए ओमफेड घी का उपयोग करें. इस बीच, ओमफेड ने कुल 2 करोड़ रुपये के बकाया में से लगभग 82 लाख रुपये की वसूली की है. मंत्री ने बताया कि यदि बकायेदार सात दिनों के भीतर भुगतान नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है