Rourkela News: आरएसपी में मान्यता यूनियन चुनाव : डेढ़ दर्जन यूनियनें मैदान में, 12 को होगा मतदान
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र में होने जा रहे मान्यता यूनियन चुनाव में बुधवार को नामांकन तिथि के अंतिम दिन कुल सात यूनियनों ने नामांकन किया. 12 नवंबर को मतदान होना है.
Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट में मान्यता यूनियन चुनाव को लेकर नामांकन की अंतिम तिथि बुधवार को थी. जिससे इस चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सेक्टर-5 स्थित आरएलसी कार्यालय में गहमा-गहमी रही. इस दौरान निर्धारित समय पर पहुंचकर यूनियनों के नेताओं ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. बुधवार को राउरकेला मजदूर सभा(एचएमएस), राउरकेला श्रमिक पंचायत, राउरकेला श्रमिक संघ (इंटक), राउरकेला श्रमिक शक्ति, राउरकेला स्टील मजदूर यूनियन (एटक), राउरकेला वर्कर्स यूनियन की ओर से नामांकन दाखिल किये जाने की सूचना है. वहीं मंगलवार को बीएमएस संबद्ध राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ समेत आम मजदूर संगठन, हिंदुस्तान स्टील वर्कर्स एसोसिएशन, इस्पात लेबर यूनियन,कलिंग इस्पात श्रमिक संघ, लाैह मजदूर यूनियन, नॉर्थ ओडिशा वर्कर्स यूनियन, राउरकेला बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन यूनियन, राउरकेला इस्पात कर्मचारी संघ की ओर से भी नामांकन पत्र दाखिल किये जाने की सूचना है.
श्रमिक हितों के लिए काम करता रहेगा आरएसएस : प्रशांत बेहेरा
इंटक संबद्ध राउरकेला श्रमिक संघ (आरएसएस) तथा संघ के साथ गठबंधन करनेवाले गांगपुर मजदूर मंच (जीएमएम) की ओर से बुधवार को भव्य जुलूस निकालकर नामांकन पत्र दाखिल किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में इस्पात श्रमिक, समर्थक व शुभेच्छु इस्पात श्रमिक एकता जिंदाबाद का नारा लगाते हुए शामिल रहे. सेक्टर-5 स्थित आरएलसी (सेंट्रल) कार्यालय में राउरकेला श्रमिक संघ के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का समय सुबह 11:01 बजे से लेकर 11:30 बजे तक निर्धारित था. इसके तहत सेक्टर-18 स्थित संघ कार्यालय श्रमिक मंदिर से सुबह 10:30 बजे संघ के महासचिव प्रशांत बेहेरा, गांगपुर मजदूर मंच के अध्यक्ष जॉर्ज तिर्की की अगुवाई में नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर जुलूस निकाला गया. प्रशांत बेहेरा ने कहा कि राउरकेला श्रमिक संघ हमेशा से ही श्रमिकों का हितैषी रहा है. आगे भी संघ श्रमिक हितों के लिए काम करता रहेगा तथा इस चुनाव में भी राउरकेला श्रमिक संघ व गांगपुर मजदूर मंच के गठबंधन को प्रचंड जीत हासिल होगी. इस जुलूस में अन्य लोगों में जनार्दन देहुरी, गाेपाल दास, दिलीप महापात्र, आरके पंडा, संजय पंडा, सुलेमान काउडिया, सुनील कुमार टुडू, अक्षय जेना, एससी पाणिग्राही, बीके श्रीधरन, मंगल एक्का, राजेश तिर्की, संतोष कुजूर, आरएन भूतिया, रमाकांत परिडा, दुसा नायक, सौम्य धल, विकास बेहुरिया, मनोज किसान, दिलीप मल्लिक, अहिल्या पृष्टि, पीके पंडा, रुद्र बेहेरा व अन्य शामिल थे.
सीटू ने भव्य जुलूस निकाल कर किया नामांंकन
सीटू संबद्ध स्टील एम्प्लाइज ट्रेड यूनियन की ओर से बुधवार दोपहर सेक्टर-16 स्थित श्रमिक भवन से एक भव्य रैली निकाली गयी. सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णु मोहंती, वरिष्ठ नेता विमान माइती व बसंत नायक की अगुवाई में निकली इस रैली में बड़ी संख्या में समर्थक शामिल रहे. यह रैली सेक्टर-16 से निकलने के बाद आमबागान चौक से होकर सेक्टर-5 स्थित आरएलसी कार्यालय पहुंची. जहां दोपहर 2:31 से 3.00 बजे के बीच सीटू की ओर से नामांकन दाखिल किया गया. सीटू नेता विष्णु मोहंती ने कहा कि सीटू हमेशा से ही इस्पात श्रमिकों के हक की लड़ाई लड़ता रहा है, जो आगामी दिनों में भी जारी रहेगी. विमान माइती व बसंत नायक ने इस यूनियन चुनाव में सीटू की जीत की संभावनाओं को लेकर अपनी बातें रखी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है