Rourkela News: बिरमित्रपुर अंचल में हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. उसे इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में भर्ती कराया गया है. इस घटना से ग्रामीणों में असंतोष है. इस अंचल में हाथियों का उपद्रव कम करने के लिए वन विभाग से प्रभावी पहल करने की मांग हो रही है. जानकारी के अनुसार, नुआगांव ब्लॉक के कंदरकेला पंचायत के दो युवक पास ही के टोली में लक्ष्मी पूजा के अवसर आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम देख कर रविवार की प्रातः लौट रहे थे. रास्ते में एक हाथी सामने आ गया. अंधेरा होने के कारण दूर से हाथी दिखायी नहीं दिया. जिस कारण दोनों युवक हाथी के नजदीक पहुंच गये. हाथी को देखकर दोनों ने भागने का प्रयास किया. लेकिन वे सफल नहीं हुए. हाथी ने दोनों को कुचल दिया. जिससे प्रदीप बिलुंग नामक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गयीं. एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसका पता चलने पर वन विभाग की ओर से घायल युवक को इलाज के लिए आरजीएच में भर्ती कराया गया है. वन विभाग ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने तथा घायल को चिकित्सा खर्च देने का आश्वासन दिया है. इस अंचल में विगत एक सप्ताह में हाथी के हमले में तीन युवक की मौत हो चुकी है. इस से ग्रामीणों में असंतोष है.
सन्वय बैठक में हाथियों की सुरक्षा पर हुई चर्चा
बंडामुंडा ए केबिन के पास विगत दिनों रेल पटरी पार करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथी के एक बच्चे की मौत हो गयी थी. वहीं एक बच्चा व हाथी घायल हो गये थे. इस घटना को लेकर रेल व वन विभाग में तनातनी भी देखी गयी है. जिससे इस अंचल में हाथियों का संरक्षण करने को लेकर रविवार को बंडामुंडा जयहिंद क्लब में विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक हुई. बैठक में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने पर जोर देने के साथ ही एक मिनट मौन रखकर हाथी के मृत बच्चे को श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में वन विभाग, आरपीएफ, रेल विभाग तथा स्थानीय थाना के अधिकारियों की उपस्थिति में क्लब के पदाधिकारियों से लेकर यहां उपस्थित आम जनता ने भी अपनी राय रखी.
फॉरेस्टर ने विभाग की ओर से उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी
बंडामुंडा फॉरेस्टर जदुनाथ सेठी ने हाथियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग की ओर से उठाये गये कदमों की जानकारी दी गयी. बैठक में बंडामुंडा थाना अधिकारी चित्तरंजन नायक,बंडामुंडा आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर, जीआरपी के अधिकरी,वन विभाग के ज्ञानेंद्र लीमा,यदुनाथ सेठी, प्रदीप कुमार साहू समेत वन विभाग के कर्मचारी, रेल विभाग के अधिकारियों समेत स्थानीय प्रबुद्ध लोगों में चंदन तोरई, दिलेश्वर पाल, प्रमिला सोना, विभूति गुप्ता, लखन लोहार के अलावा जयहिंद क्लब के संतोष कुमार दास, नागेश जगदल्ला, राजा चौधरी, अविनाश यादव, घनश्याम तांती, चूड़ामणि तांती आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है