17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूठ बोल रहा विपक्ष, नेता बहा रहे घड़ियाली आंसू : नवीन

बीजद सुप्रीमो सह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को कोरापुट व नवरंगपुर में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधा और बीजद सरकार की उपलब्धियां गिनायी.

भुवनेश्वर. बीजद सुप्रीमो सह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को कोरापुट और नवरंगपुर में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य में बीएसकेवाइ योजना, ममता योजना, लक्ष्मी बस योजना, मिशन शक्ति, बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति योजना, किसानों के लिए कालिया योजना की सफलता के बाद भी विपक्ष इसे स्वीकार नहीं कर रहा है. विपक्ष के नेता झूठ बोल रहे हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि विपक्षी नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं की सफलता का बखान किया और लोगों से यह पूछकर लोगों के साथ तालमेल बिठाने की भी कोशिश की कि क्या राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी कल्याणकारी योजनाएं अच्छी हैं और क्या उन्हें लाभ मिल रहा है या नहीं.

बीजद के विधायक व सांसद प्रत्याशी को दें आशीर्वाद

पटनायक ने मतदाताओं को लुभाने के लिए राज्य में विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. बोले मुझे और बीजद के विधायक और सांसद उम्मीदवारों को आशीर्वाद दें. शंख के निशान पर वोट देकर लोकसभा व विधानसभा में बीजद प्रत्याशियों को जितायें. कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता वीके पांडियन ने कहा कि ओडिशा में रूपांतरण की प्रक्रिया चल रही है. इसे आगे ले जाने के लिए शंख के निशान पर वोट कर नवीन पटनायक को मजबूत बनायें. लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप माझी ने कहा कि मुख्यमंत्री के कारण आज नवरंगपुर में बिजली, सड़क, पानी की व्यवस्था बेहतर हुई है. शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सुधार आया है. लेकिन आज भाजपा इस इलाके में झूठा प्रचार कर रही है. लोगों को इस बात को समझना चाहिए.

बीजद की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया

इन रैलियों में पटनायक के करीबी वीके पांडियन, बीजद के नवरंगपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार प्रदीप माझी, कोरापुट लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार कौशल्या हिकाका और विभिन्न विधानसभा सीट के उम्मीदवार मौजूद थे. पांडियन और माझी दोनों ने विपक्ष की कड़ी आलोचना की और आरोप लगाया कि भाजपा नेता कई कल्याणकारी योजनाओं और श्री जगन्नाथ मंदिर हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना का भी विरोध कर रहे थे. पार्टी के नेताओं ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी.

ओलीवुड अभिनेत्री जीना सामल बीजद में शामिल

ओलीवुड अभिनेत्री जीना सामल ने शुक्रवार को बीजू जनता दल के प्रदेश कार्यालय ‘शंख भवन’ में पहुंच कर राज्यसभा सदस्य सस्मित पात्रा की उपस्थिति में राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुईं. जीना सामल मार्च, 2023 में पति रुद्र पाणिग्राही के साथ भाजपा में शामिल हुई थीं. बाद में भोगराई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा ने इस सीट से आशीष पात्रा को उम्मीदवार बनाया है. बीजद में शामिल होने के बाद जीना ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली पार्टी में वह शामिल हुईं, क्योंकि इसमें महिलाओं के लिए बहुत सम्मान है. वह पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के सिद्धांतों से प्रेरित हैं. अभिनेत्री ने पार्टी में उनका स्वागत करने के लिए बीजद परिवार और नवीन पटनायक को भी धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें