10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आहार केंद्र बंद नहीं होंगे, विपक्षी दल फैला रहे अफवाह : दुर्गा चरण तांती

रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती ने सोमवार को इस्पातांचल के दो आहार केंद्रों का किया दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ खाना खाया और केंद्र के कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जाना.

राउरकेला. रघुनाथपाली विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक दुर्गाचरण तांती ने सोमवार को कहा कि आहार केंद्र बंद नहीं हाेगे. इन केंद्रों में लाभुकों को जिस प्रकार से नियमित भोजन मिल रहा है, वह आगामी दिनों में भी जारी रहेगा. हार को पचा नहीं पानेवाले विपक्षी दल की ओर से आहार केंद्र बंद होने को लेकर अफवाह फैलायी जा रही है. लोग इस पर विश्वास न करें. विधायक ने सोमवार को इस्पातांचल के दो आहार केंद्रों का दाैरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ बैठकर खाना भी खाया.

कर्मचारियों ने आहार केंद्र में शौचालय नहीं होने से कराया अवगत

विधायक दुर्गा चरण तांती साेमवार को अचानक सेक्टर-2 बस स्टैंड स्थित आहार केंद्र पहुंचे. यहां पर आम जनता के साथ कतार में खड़े होकर टोकन लेने के बाद उन्होंने भोजन किया. वहां पर भोजन करने वाले लोगों के साथ बातचीत भी की. वहीं आहार केंद्र में काम करनेवाले कर्मचारियों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना. खासकर इस आहार केंद्र में शौचालय नहीं होने से परेशानी की बात कर्मचारियों ने कही. इसके अलावा विधायक तांती ने सेक्टर-19 आहार केंद्र का दौरा किया तथा वहां पर भी शौचालय नहीं होने से कर्मचारियों ने परेशानी जतायी. उन्होंने इन सभी समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया.

आरएसपी अधिकारियों को बिजली नहीं काटने के लिए कहा

सेक्टर-2 खरियाबहाल बस्ती व जोड़ाबंध बस्ती के निवासियाें ने दौरे के दौरान आरएसपी की ओर से उनकी विद्युत लाइन काटे जाने की शिकायत विधायक से की. जिसमें गर्मी के दिनों में हो रही परेशानी का जिक्र किया. जिस पर विधायक तांती ने आरएसपी के बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर तीन महीनों तक बिजली नहीं काटने का निर्देश देने के साथ इस तरह से मोदी सरकार को बदनाम करने का प्रयास नहीं करने की चेतावनी दी. इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता धीरेन सेनापति, युवा नेता मनोज पटनायक, अजय कंसारी व अन्य नेतागण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें