Rourkela News: राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) के अंतर्गत विभिन्न वार्डाें में सड़कों की हालत जर्जर है. लेकिन उन सड़कों को दुरुस्त कराने के स्थान पर निगम की ओर से जहां पर केवल सड़क की मरम्मत की जरूरत है, वहां पर नयी सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है. प्लांट साइट रोड की पोस्ट ऑफिस लेन में एक ऐसी ही सड़क को पूरी तरह से कंक्रीट सड़क बनाने का काम किया जा रहा है. लेकिन यह सड़क इस गली के घरों व दुकानों से ऊंची है. जिससे मॉनसून के सीजन में बारिश का पानी घरों व दुकानों में घुसने की आशंका है.
घरों व दुकानों में घुसेगा बारिश का पानी
पोस्ट ऑफिस लेन, प्लांट साइट रोड, राउरकेला-1 के निवासी और दुकान मालिकों ने राउरकेला महानगर निगम के आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर उनका ध्यान आकर्षित कराया है. इसमें कहा गया है कि यहां पर घरों व दुकानों के सामने पहले से ही कंक्रीट की सड़क है, जो अच्छी हालत में है. केवल तीन से चार स्थानों पर सड़क आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त है, जिसकी मरम्मत की जा सकती है. लेकिन आरएमसी ने सड़क की छोटी-छोटी मरम्मत के बजाय पांच इंच ऊंची नयी कंक्रीट सड़क बनाने का निर्णय लिया है, जिसके कारण सड़क की ऊंचाई हमारे आवास और दुकानों से अधिक हो जायेगी और बारिश का पानी घरों/दुकानों में घुसेगा.
सड़क की केवल मरम्मत की जाये : स्थानीय लोग
आरएमसी आयुक्त से अनुरोध किया गया है कि इस समस्या पर विचार करते हुए पांच इंच सीमेंट कंक्रीट से निर्मित सड़क के नवनिर्माण को रोकने का निर्देश दें तथा सड़क को चार स्थानों पर केवल पैच द्वारा मरम्मत करें. इस ज्ञापन में एडवोकेट धर्मेंद्र राय, नीतेश कुमार, श्याम गोयल, भोला कुमार यादव, विष्णु कुमार अग्रवाल, ब्रह्मानंद अग्रवाल, महेश अग्रवाल, एमसी अग्रवाल, पूर्णसत्य अग्रवाल व अंचल के अन्य निवासियों व दुकानदारों की ओर से दस्तखत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है