Rourkela News: गवर्नमेंट ऑटाेनोमस काॅलेज में शुरू होगा ओडिशा राज्य मुक्त विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर, छात्रों को मिलेगा लाभ
Rourkela News: गवर्नमेंट ऑटोनोमस कॉलेज, राउरकेला में ओएसओयू का रीजनल सेंटर स्थापित करने के लिए सोमवार को एमओयू किया गया.
Rourkela News: ओडिशा राज्य मुक्त विश्वविद्यालय (ओएसओयू) और गवर्नमेंट ऑटोनोमस कॉलेज, राउरकेला के बीच सोमवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. इसके अनुसार गवर्नमेंट ऑटोनोमस कॉलेज में ओएसओयू का छठा क्षेत्रीय केंद्र अगले साल की शुरुआत से संचालित होगा. पिछले कुछ वर्षों में गवर्नमेंट ऑटोनोमस कॉलेजों में ओएसओयू पाठ्यक्रम केंद्र के माध्यम से हजारों छात्रों को लाभ हुआ है. इस अवसर पर बताया गया कि इस नयी व्यवस्था से सुंदरगढ़ जैसे आदिवासी बहुल जिले के छात्रों को लाभ मिलेगा. कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डाॅ विजय कुमार बेहेरा और ओएसओयू संबलपुर के महासचिव डॉ चितरंजन साहू ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय केंद्र के समन्वयक एवं ओएसओयू के प्रतिनिधि अभिषेक महंत उपस्थित थे. मौके पर प्रोफेसर दीपक कुमार सिंह, वरिष्ठ व्याख्याता डॉ सस्मिता सामल, प्रोफेसर मायाधर बारिक और प्रशांत कुमार सेठी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
छात्रों को कई पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने का मिलेगा मौका
इस अवसर पर प्रोफेसर डाॅ बेहेरा ने कहा कि ओएसओयू क्षेत्रीय केंद्र के माध्यम से सुंदरगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों, विशेष रूप से आंतरिक क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को विशेष रूप से लाभ होगा और उन्हें अपनी सुविधानुसार विभिन्न पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने का अवसर मिलेगा. इसके साथ ही बताया गया है कि यहां केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कौशल विकास पाठ्यक्रमों, विशेषकर कंप्यूटर से संबंधित पाठ्यक्रमों में अध्ययन और प्रशिक्षण के लिए विशेष व्यवस्था की जाने वाली है. बताया गया है कि इस कंम्प्यूटर प्रयोगशाला एवं प्रशिक्षण केंद्र की सुविधा शासकीय स्वशासी महाविद्यालयों के विभिन्न श्रेणी के विद्यार्थी ले सकते हैं.कौशल विकास पाठ्यक्रमों के लिए उपयोगी साबित होने की जतायी उम्मीद
क्षेत्रीय केंद्र के समन्वयक एवं ओएसओयू के प्रतिनिधि अभिषेक महंत ने आशा व्यक्त की कि यह क्षेत्रीय केंद्र राज्य सरकार द्वारा हाल ही में घोषित राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत कौशल विकास पाठ्यक्रमों और व्यावहारिक पाठ्यक्रमों के लिए बहुत उपयोगी होगा. जानकारी के मुताबिक यह क्षेत्रीय केंद्र कॉलेज के विद्याभवन भवन में बनेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है