Jharsuguda News: हमारी सरकार बातों में नहीं, काम में विश्वास करती है : टंकधर त्रिपाठी
Jharsuguda News: मुख्यमंत्री ने बरगढ़ में धान किसानों को इनपुट सहायता प्रदान की. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण झारसुगुड़ा में किया गया.
Jharsuguda News: भाजपा ने राज्य में किसानों को न्यूनतम सहायता मूल्य (एमएसपी) के साथ 800 रुपये की इनपुट सहायता दिये जाने की घोषणा विधानसभा चुनाव के समय की थी. रविवार को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बरगढ़ जिला के सोहेला में इंस्टेंट इनपुट सहायता प्रदान करने का शुभारंभ किया. इस अवसर पर किसानों को धान पर प्रति क्विंटल 2300 रुपये एमएसपी के साथ 800 रुपये की इनपुट सहायता प्रदान की गयी. उन्होंने कहा कि हमने चुनाव के समय जो वादा किया था, उसे मात्र पांच माह में पूरा कर दिखाया है. अभी भी बहुत से काम बाकी हैं, जिसे आगामी दिनों में सभी के सहयोग से पूरा करेंगे.
भाजपा ने राज्य के मतदाताओं से किया वादा पूरा किया
इसी क्रम में झारसुगुड़ा में जिला आपूर्ति विभाग व जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का स्थानीय मनमोहन एमई स्कूल मैदान में सीधा प्रसारण दिखाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार काम करने में विश्वास करती है, न कि पूर्व कि सरकार की तरह केवल हवा-हवाई घोषणा करती है. हमने जो वादा राज्य के मतदाताओं से किया था, वह पूरा कर रहे हैं. किसानों को धान पर 2300 रुपये एमएसपी और 800 रुपये इनपुट सहायता के साथ कुल 3100 रुपये प्रति क्विंटल उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया.
बीजद के भ्रष्टाचार व कुशासन से त्रस्त होकर जनता ने भाजपा को दिया आशीर्वाद
श्री त्रिपाठी ने कहा कि लोगों ने 25 वर्ष के बीजद के भ्रष्टाचार व कुशासन से त्रस्त होकर भाजपा को आशीर्वाद देकर राज्य में सरकार बनाया है. यह आम लोगों की सरकार है. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष तुलावटी मिंज, जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे, जिला ग्राम्य उन्नयन विभाग के सीइओ प्रवीर कुमार नायक आदि मौजूद थे. स्वागत भाषण जिला आपूर्ति अधिकार ने दिया. कार्यक्रम का संचालन जिला शिशु सुरक्षा अधिकारी सुनंदा महाराणा ने किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन जन संपर्क अधिकारी अजय जेना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है