19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसपी : इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के उल्लेखनीय प्रयासों से उत्पादकता और तकनीकी-आर्थिक व्यवस्था में हुआ सुधार

राउरकेला इस्पात संयत्र (आरएसपी) के इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करते हुए भारी बचत अर्जित करने में मदद की है.

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयत्र (आरएसपी) के इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करते हुए भारी बचत अर्जित करने में मदद की है. विभाग के कर्मीसमूह के प्रयासों से संयंत्र की अन्य इकाइयों को भी अपनी उत्पादकता बढ़ाने और तकनीकी-आर्थिक व्यवस्था में सुधार करने में मदद मिली. विभाग के प्रतिबद्ध कर्मीसमूह ने संयंत्र की प्रमुख उत्पादन इकाइयों में कई उद्यमशील कार्य निष्पादित किये हैं. इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के उच्च कुशल कर्मचारियों ने अपनी विशेषज्ञता से तीन ऐसे ऑनलाइन पैरा मैग्नेटिक प्रकार के ऑक्सीजन एनालाइजर की मरम्मत की, जिससे सीधे तौर पर 15.0 लाख रुपये की लागत बचत हुई है.

स्टील मेल्टिंग शॉप्स के कन्वर्टर्स से निर्बाध एलडी गैस रिकवरी में मदद मिली

इस प्रयास से ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-1 एवं 2 और ऑक्सीजन प्लांट जैसे विभागों को सुरक्षा इंटरलॉक बरकरार रखने और स्टील मेल्टिंग शॉप्स के कन्वर्टर्स से निर्बाध एलडी गैस रिकवरी में मदद मिली. फरवरी 2024 में विभाग के कर्मीसमूह ने पीबीएस के टर्बो-ब्लोअर्स के मैक्स डीएनए डीसीएस प्रणाली को विंडोज एक्सपी से नवीनतम विंडोज प्लेटफॉर्म, विंडोज 10 में अपग्रेड किया. इस अपग्रेडेशन ने सिस्टम के प्रदर्शन, सुरक्षा और विश्वसनीयता में काफी सुधार किया है. इसी तरह, दिसंबर 2023 में, इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के कर्मचारियों ने न्यू प्लेट मिल के थ्री हेड थिकनेस गेज (प्रोफाइल गेज) सिस्टम को विंडोज एक्सपी से विंडोज 10 में अपग्रेड करके आधुनिकीकरण किया. इस अपग्रेड ने प्रणाली की सटीकता और प्रदर्शन को बढ़ाया है. इसके अलावा, नवंबर 2023 में, उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट में एएसयू-1, एएसयू-2, एएसयू-3 और पीआरएस के लिए डीसीएस सिस्टम को सफलतापूर्वक अपग्रेड और एकीकृत किया. इस पहल ने परिचालन को सुव्यवस्थित किया है और समग्र प्रणाली दक्षता में सुधार किया है.

सिंटर मशीन संचालन की नियंत्रण सटीकता और दक्षता को बढ़ाया

इसके अलावा, अगस्त 2023 में, उन्होंने बेहतर सिंटर मशीन बेड ऊंचाई नियंत्रण के लिए एसपी-3 में मल्टीगेट नियंत्रण प्रणाली को सफलतापूर्वक संशोधित किया. इस संशोधन ने सिंटर मशीन संचालन की नियंत्रण सटीकता और दक्षता को बढ़ाया है. ये संपूर्ण तौर पर पूरी कर ली गयी परियोजनाएं निरंतर सुधार और परिचालन उत्कृष्टता के लिए इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के समर्पण को दर्शाती हैं. महत्वपूर्ण प्रणालियों को उन्नत करके और मरम्मत एवं संशोधनों के लिए इन-हाउस विशेषज्ञता का उपयोग करके, उन्होंने महत्वपूर्ण लागत बचत और प्रदर्शन में वृद्धि हासिल की है.

एसएमएस-2 में तत्काल मान्यता योजना के तहत ठेका श्रमिक पुरस्कृत

राउरकेला इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 विभाग में 28 मई, 2024 को त्वरित मान्यता योजना के तहत एक विशेष पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता महा प्रबंधक (एचओएस-मैकेनिकल) एमजी श्रीकांत ने की तथा विभाग में कार्यरत मेसर्स शक्ति एंटरप्राइजेज, मेसर्स संतोष इंजीनियरिंग, मेसर्स आरएस पावर बिल्डर तथा मेसर्स शाहीबानी फर्मों के 23 ठेका श्रमिकों को पुरस्कार प्रदान किये. इस अवसर पर अनुभागीय प्रतिनिधि, कार्मिक प्रतिनिधि, एसएमएस-2 के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी, संबंधित ठेकेदार तथा संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

संयंत्र के प्रदर्शन को बनाये रखने का आग्रह

श्रीकांत ने ठेका श्रमिकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी तथा संयंत्र के प्रदर्शन को बनाये रखने के लिए उनसे बेहतर कार्य जारी रखने का आग्रह किया. कार्यक्रम का संचालन महा प्रबंधक (एसएमएस-2), रंजीत कुमार दास ने किया. ठेका श्रमिकों ने स्टील कार ट्रैक लाइन के पुनरुद्धार और स्कर्ट कूलिंग वाटर होज को कम से कम समय में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, जिससे विभाग के समग्र प्रदर्शन को सुधारने में मदद मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें