14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharsuguda News: बेमौसम बारिश से धान की फसल हुई बर्बाद, सब्जियों को भी नुकसान

Jharsuguda News: चक्रवात के प्रभाव में हुई बेमौसम बारिश से धान की फसल बर्बाद हो गयी है. सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा है.

Jharsuguda News: बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के कारण झारसुगुड़ा जिला के विभिन्न हिस्सों में पिछले तीन दिनों से बेमौसम बरसात हो रही है. इससे खासकर कोलाबीरा ब्लॉक में धान व सब्जियों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. शनिवार से शुरू हुई बारिश के कारण खेतों में लगी धान की फसल व काटकर रखा अनाज खराब हो गया है. इससे किसानों की चिंता बढ़ गयी है. बेमौसम वर्षा से पूरे ब्लॉक अंचल में धान व सब्जियों की फसल को व्यापक नुकसान होने की सूचना है. चलित वर्ष वर्षा के अभाव में आट, माल व वेरणा किस्म की जमीन पर धान की फसल बर्बाद होने का आरोप पहले से ही किसान लगाते आ रहे हैं. वहीं बहाल किस्म की जमीन में कुछ मात्रा में धान की फसल अच्छी हुई थी. शनिवार से हो रही बेमौसम बारिश से यहां भी फसल नष्ट हो गयी है. वर्तमान करीब 70 प्रतिशत बहाल किस्म की जमीन पर धान की फसल की कटाई नहीं हुई है.

धान की फसल खेत में गिरी, सब्जियां पड़ रहीं काली

बारिश के पानी में भीगकर खेत में लगे धान की फसल जमीन पर गिर गयी है. भीगने से धान के अंकुरित होने अथवा काला पड़ने की आशंका अंचल के वरिष्ठ किसान सिरजू खमारी, चक्रधर प्रधान, सरोज नायक, अरुण पटेल, चेतनानंद पटेल, कार्तिक साहू, सौरेंद्र नायक व चितरंजन राउत ने जतायी है. इसके साथ ही बेमौसम बारिश से पत्ता गोभी, फूल गोभी, टमाटर के साथ अन्य साग-सब्जियों की फसल भी नष्ट होने से किसानों में चिंता देखी जा रही है.

ओडिशा के कई जिलों में छह दिसंबर तक होगी बारिश : आइएमडी

ओडिशा के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने सोमवार को भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ दिनों में राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. आइएमडी के नवीनतम मौसम अपडेट के अनुसार, छह दिसंबर तक ओडिशा के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस बीच, चक्रवाती तूफान फेंगल के प्रभाव में राज्य में हुई बेमौसम बारिश से कई इलाकों में खड़ी फसलें प्रभावित हुई हैं. आइएमडी के मुताबिक, तीन दिसंबर की सुबह 8:30 बजे से चार दिसंबर की सुबह 8:30 बजे तक कालाहांडी, कंधमाल, गजपति, गंजाम, नवरंगपुर, रायगड़ा, कोरापुट, मलकानगिरी जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं चार से पांच दिसंबर की सुबह 8:30 बजे तक कालाहांडी, कंधमाल, गजपति, नवरंगपुर, रायगड़ा, कोरापुट और मलकानगिरी जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. इसी तरह पांच दिसंबर से छह दिसंबर की सुबह 08:30 बजे तक कोरापुट, मलकानगिरी, रायगड़ा, गजपति जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें