13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: इंदिरा गांधी पार्क में तेंदुए का जोड़ा और लेजर शो बने आकर्षण

Rourkela News: इंदिरा गांधी पार्क में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक बच्चों व पर्यटकों की भीड़ उमड़ी.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) का इंदिरा गांधी पार्क प्रकृति और वन्य जीवन के मनोरम दृश्यों के कारण सर्दियों में पर्यटकों के लिए पसंदीदा स्थल बन गया है. बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उत्सुकता के साथ पार्क और इसके चिड़ियाघर में जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जानने के लिए आ रहे हैं. शनिवार को संत बेनेडिक्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल, किंजिरकेला और कार्मेल स्कूल, बालीजोड़ी के 200 से अधिक स्कूली बच्चों ने पार्क का परिदर्शन किया, जिससे पार्क में चहल-पहल और उत्साह देखने को मिला.

एक जनवरी को 14 हजार से अधिक लोगों ने किया था पार्क का भ्रमण

एक जनवरी, 2025 को बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों सहित रिकॉर्ड 14,651 लोगों ने पार्क का भ्रमण किया था. एक जनवरी 2024 को पार्क में करीब 11800 लोग आये थे. दर्शकों की संख्या में वृद्धि का श्रेय तेंदुए के जोड़े के नवीनतम आगमन और पार्क में विभिन्न जीव जंतुओं के अलावा दो नये नीलगाय के बछड़ों और दो राजसी भालुओं को जाता है. एक जनवरी, 2025 को कुल राजस्व लगभग 7,32,540 रुपये एकत्र किया गया.

बच्चों को वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण के महत्व पर किया जा रहा शिक्षित

पार्क की देखभाल करने वाला आरएसपी का टाउन इंजीनियरिंग-उद्यान कृषि विभाग बच्चों को वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण के महत्व पर शिक्षित करने के अलावा जैव विविधता के महत्व पर जागरूकता पैदा करने का हर संभव प्रयास कर रहा है. प्रत्येक आवास में पशु/पक्षी की विभिन्न प्रजातियों की जैविक जानकारी और उनके महत्व को प्रदर्शित किया गया है. उल्लेखनीय है कि ओडिशा का दूसरा सबसे बड़ा जीव उद्यान इंदिरा गांधी पार्क चिड़ियाघर 251 जानवरों और पक्षियों की विविध श्रेणी का निवास स्थान है, जिसमें हाल ही में दो तेंदुए, दो भालू और दो नवजात नीलगाय के बच्चों को लाया गया है. अपने सफल प्रजनन कार्यक्रमों के लिए जाना जाने वाला यह चिड़ियाघर अपनी जैव विविधता को समृद्ध करने और दर्शकों के लिये नये आकर्षण प्रदान करने के लिए जानवरों के आदान-प्रदान में सक्रिय रूप से भाग लेता रहा है. उत्सवी भावना को प्रकट करते हुए इस्पात नेहरू पार्क में भी नये साल के दिन 3600 से अधिक लोगों की भीड़ देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें