ब्रह्मपुर.
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने रविवार को दावा किया कि इस चुनाव में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नहीं, बल्कि उनके सहयोगी वीके पांडियन ‘खत्म’ कर देंगे. देव ने ब्रह्मपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज अगर मुख्यमंत्री के पिता बीजू पटनायक जीवित होते, तो उन्हें यह देखकर दुख होता कि राज्य को एक ‘बाहरी व्यक्ति’ द्वारा चलाया जा रहा है. भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि ओडिशा के लोगों ने आपको सम्मान दिया है. लेकिन, आप उनके साथ न्याय नहीं कर रहे हैं. चुना हुआ प्रतिनिधि राज्य क्यों नहीं चलाएगा? क्या लोगों ने आपको इसलिए वोट दिया ताकि पांडियन सरकार चला सकें? उन्होंने कहा कि नवीन-बाबू, इस चुनाव में भाजपा नहीं, पांडियन आपको खत्म कर देंगे. भाजपा के राज्यसभा सदस्य देव ने कहा कि ओडिशा प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है और यहां मेहनती लोग रहते हैं. तो फिर कोई बाहरी व्यक्ति सरकार क्यों चलाएगा? क्या यहां राज्य चलाने के लिए एक भी योग्य व्यक्ति नहीं है? पटनायक ने लोगों की सेवा की है और मेरे मन में उनके और उनके दिवंगत पिता के प्रति सम्मान है. लेकिन, अब समय आ गया है कि पटनायक को संन्यास ले लेना चाहिए. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से ओडिशा को ‘बाहरी व्यक्ति’ से ‘मुक्त’ कराने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पांच साल के लिए ओडिशा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दें, वे इसे देश का शीर्ष राज्य बना देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है