Bhubaneswar News: पूर्वोदय मिशन में पारादीप बनेगा विकास द्वीप : धर्मेंद्र प्रधान

Bhubaneswar News: पारादीप में कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए. उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनायीं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 11:45 PM

Bhubaneswar News: पारादीप विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें शामिल होने पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र पारादीप में जो संभावनाएं हैं, वे आने वाले दिनों में ओडिशा की आवश्यकताओं को पूरा करेंगी. पूर्वोदय मिशन के अंतर्गत पारादीप विकास द्वीप बनेगा. उन्होंने कहा कि जगतसिंहपुर जिले का पारादीप पूरे देश में एक अलग पहचान बना चुका है. इस जिले में ओडिया संस्कृति का पवित्र स्थल मां सारला का पूजनीय स्थान है. ओडिया भाषा के आदिकवि सारला दास ने यहां से ओडिया महाभारत की रचना की थी. हजारों साल पुराने इतिहास के साक्षी इस क्षेत्र से ओडिया साधवों ने समुद्री व्यापार के माध्यम से ओडिशा को समृद्धि प्रदान की.

100 मिलियन मीट्रिक टन माल ढुलाई कर पारादीप बंदरगाह ने बनायी पहचान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि से संचालित पूर्वोदय मिशन पूर्वी भारत के त्वरित विकास के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें ओडिशा का विकास मुख्य बिंदु है. पूर्वोदय में पारादीप एक विकास द्वीप के रूप में उभर रहा है. बिना पारादीप के विकास के ओडिशा और भारत का समृद्ध होना संभव नहीं है. पारादीप बंदरगाह 100 मिलियन मीट्रिक टन से अधिक माल ढुलाई कर एक प्रमुख बंदरगाह के रूप में उभर रहा है, जो ओडिशा के औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

पारादीप तेल रिफाइनरी का देश के विकास में अहम योगदान

प्रधान ने कहा कि देश में इंडियन ऑयल का एक बड़ा निवेश पारादीप तेल रिफाइनरी है. देश के विकास में इसका महत्वपूर्ण योगदान है. यह पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी का ओडिशा के प्रति योगदान है. इसे वाजपेयी जी ने शुभकामनाएं दी थीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया है. इस परियोजना में एक साधारण ओडिया के रूप में धर्मपद भाव से योगदान देते समय, मैंने अटलजी की महान दूरदृष्टि की कल्पना की थी. पारादीप में औद्योगिकीकरण के विकास के लिए लगभग 65,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हो चुका है. आने वाले दिनों में पारादीप में औद्योगिक विकास को और तेज किया जायेगा और यहां भाईचारा, शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण तैयार होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाल ही में भद्रक में कपड़ा पार्क की स्थापना के लिए इंडियन ऑयल ने 4,382 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इंडियन ऑयल और एमसीपीआइ प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से यह पार्क स्थापित होगा. इस कदम से औद्योगिक क्षेत्र में ओडिशा की आधारभूमि सुदृढ़ होगी. राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और युवाओं को कई रोजगार के अवसर मिलेंगे.

डबल इंजन सरकार में गरीबों, महिलाओं व युवाओं को दी जा रही प्राथमिकता

प्रधान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकारी सुविधाएं केवल सरकारी दल के नेताओं और उनके समर्थकों तक सीमित रहने का समय खत्म हो गया है. भाजपा की डबल इंजन सरकार में गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, पिछड़ों और जनजातीय समुदायों को प्राथमिकता दी जा रही है. कानून और नियमों के दायरे में शासन चल रहा है. हमारी सरकार में सभी वर्गों के अधिकारों को सुरक्षित रखने को प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को इस निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी को और मजबूत करने के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता अभियान में शामिल करना होगा. जनता के लिए और जनता के हित में काम करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version