ओडिशा की जनता बीजद व भाजपा दोनों को हटाये : खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भुवनेश्वर में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में राज्य व केंद्र में सत्तारूढ़ दल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राज्य में महंगााई व बेरोजगारी बढ़ने का हवाला देते हुए राज्य की जनता से भाजपा व बीजद दोनों को हराने की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:21 PM

भुवनेश्वर. ओडिशा में भाजपा व बीजद मिल कर कार्य कर रहे हैं. ओडिशा में महंगाई व बेरोजगारी सबसे अधिक बढ़ी है. आज ओडिशा की पहचान सबसे कम मूल्य पर श्रम शक्ति देने वाले राज्य के तौर पर बन गयी है. बीजद व भाजपा दोनों ने मिलकर ओडिशा की यह पहचान बनायी है. इस कारण ओडिशा की इस पहचान को बदलने के लिए भाजपा व बीजद दोनों को हटाना पड़ेगा. भुवनेश्वर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह बातें कही.

बीजद 24 साल से सत्ता में, फिर भी नहीं हुआ विकास

खरगे ने कहा कि पिछले 24 सालों से बीजद सत्ता में है. इसके बावजूद राज्य में विकास नहीं हो सका है. विकास के साथ-साथ रोजगार के मामले में भी सरकार पूरी तरह विफल रही है. चिट फंड घोटाला ने राज्य सरकार के एक भ्रष्ट सरकार होने का परिचय दिया है. इस कारण भाजपा व बीजद दोनों को आगामी दिनों में राज्य की जनता खारिज करेगी. उन्होंने कहा कि ओडिशा में 41 प्रतिशत बेरोजगारी है. सरकार इस बेरोजगारी को दूर करने के लिए किसी प्रकार का प्रयास नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रही है. यहां लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने कहा कि ओडिशा की प्राकृतिक संपदा व खनिजों की कोई कमी नहीं है. लेकिन राज्य की खदानों से भारी लूट हो रही है.

प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, पूछा-पूर्व में दी गयी गारंटियों का क्या हुआ?

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वे 400 सीटों पर विजयी होंगे. लेकिन वे बतायें कि किन सीटों पर वे जीतेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गारंटी की बात कर रहे हैं. वे बतायें कि पूर्व में दी गयी गारंटियों को उन्होंने कितना पूरा किया. मोदी की गारंटी केवल नाम के लिए है. लोगों के लिए कांग्रेस ने पांच न्याय व 25 गारंटी दी है. उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version