दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से गिरी पाइप चुरा कर राउरकेला के ट्रांसपोर्टर को बेचा, तीन गिरफ्तार

कुचिंडा अनुमंडल की गौड़पाली चौकी की पुलिस ने एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से गिरी लोहे की 55 पाइप चुराकर राउरकेला के ट्रांसपोर्टर को बेचने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 10:55 PM

बामड़ा. कुचिंडा अनुमंडल के जमनकीरा थाना अंतर्गत गौड़पाली पुलिस चौकी अंचल के हाइवे में 14 जुलाई की रात लोहे की पाइप लदी एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. दुर्घटना की वजह से ट्रक में लदे पाइप सड़क किनारे गिर गये थे. जमनकीरा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी. 18 जुलाई को गाड़ी मालिक अन्य एक ट्रक लेकर सड़क किनारे पड़ा पाइप लेने पहुंचा, तो पाया कि लोहे की 55 पाइप कम है. ट्रक में कुल 195 पाइप थे. कोलकाता के राधाकृष्ण रोडवेज के कर्मचारी अंबोज मिश्रा ने जमनकीरा थाना में पाइप चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर घटना के जांच के बाद संबलपुर जिला सदर थाना अंतर्गत धनकोड़ा गांव के उमाशंकर साहू (28), संबलपुर जिला जुजूमुरा थाना पतुआबहाल गांव के मनबोध प्रधान (32) और संबलपुर जिला हीराकुद थाना लरपंक कुडोपड़ा गांव के अजय किसान (32) को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक कार, दो मोबाइल जब्त कर पूछताछ करने के बाद अदालत में पेश कर दिया. थाना अधिकारी पद्मालया साहू ने बताया कि आरोपियों ने राउरकेला के ट्रांसपोर्टर से संपर्क कर गाड़ी मंगायी थी और चोरी का 55 पाइप 1 लाख 10 हजार रुपये में बेच दिया था. राउरकेला के ट्रांसपोर्टर ने चोरी के पाइप को उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद में बेचा था. जमनकीरा पुलिस की एक टीम फिरोजाबाद रवाना हुई है.

ओवरलोडिंग और गैरकानूनी डंपिंग मामले में सात हाइवा जब्त

बामड़ा के सीमावर्ती झारसुगुड़ा जिला के विभिन्न फैक्ट्री से निकले फ्लाई ऐश को लंबे समय से बड़े वाहनों में लाद कर बामड़ा और सीमावर्ती गांव में गैरकानूनी तौर पर डंपिंग किया जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से शिकायत के बाद गोबिंदपुर पुलिस ने फ्लाई ऐश लदे सात हाइवा वाहनों को जब्त कर घटना की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, झारसुगुड़ा जिला के विभिन्न प्लांटों से निकलने वाले बेकार फ्लाई ऐश को रोजाना हाइवा में ओवरलोडिंग कर बामडा और आसपास के अंचल में डंपिंग किया जा रहा है.नदी किनारे सरकारी जमीनों पर भी डंपिंग किया जा रहा है. भारी भरकम हाइवा के परिवहन से अंचल के सड़क भी खराब हो रहे हैं और सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है.इसको लेकर ग्रामीणों ने गोबिंदपुर पुलिस समेत जिला प्रशासन से भी शिकायत दर्ज करायी थी. गोबिंदपुर थाना अधिकारी राजेंद्र बेहेरा ने घटना की गंभीरता को भांपते हुए औचक छापेमारी कर सात हाइवा को जब्त कर घटना की जांच कर रही है. संबलपुर जिला प्रदूषण बोर्ड के आला अधिकारी भी घटनास्थल का जांच कर लौट गए हैं.संबलपुर परिवहन विभाग के अधिकारी भी घटना की जांच कर रहे है. थाना अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि दो खाली हाइवा को जांच पड़ताल के बाद सोमवार छोड़ दिया गया है बाकी पांच हाइवा पुलिस के कब्जे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version