Rourkela News: ओडिशा के ब्रह्मपुर और राउरकेला से रविवार को दो नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें रवाना हुईं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में ऐसी छह ट्रेन को ऑनलाइन माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ओडिशा से रवाना की गयी ये दो ट्रेन राउरकेला-हावड़ा और ब्रह्मपुर-टाटानगर के बीच चलेंगी. हरी झंडी दिखाने के लिए ब्रह्मपुर और राउरकेला रेलवे स्टेशनों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये. राज्यपाल रघुवर दास ने राउरकेला रेलवे स्टेशन पर राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत के उद्घाटन समारोह में भाग लिया, जबकि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुर-टाटानगर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ब्रह्मपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार होकर राज्य की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे. वहीं राउरकेला में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रघुवर दास के साथ केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम, राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक, रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती, दक्षिण-पूर्व रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक (एजीएम) सौमित्र मजूमदार मंचासीन थे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करने के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया.
21वीं सदी में कनेक्टिविटी ही देश में विकास का आधार बनेगी : राज्यपाल
राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि आज का दिन ओडिशा के लोगों के लिए खुशी का दिन है. भारतीय रेलवे ने दो वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की है. जिससे विकास की नयी क्रांति आयी है. मुझे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है. जिससे ओडिशा से गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या पांच हो जायेगी. मैं प्रधानमंत्री व केंद्रीय रेल मंत्री को इस्पात नगरी राउरकेला से दो वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. गत वर्ष सितंबर से पुरी-राउरकेला वंदे भारत शुरू हुई है. अब स्टील सिटी से सिटी आफ ज्वॉय को जोड़ने के लिए राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत शुरू हुई है. 21वीं सदी में कनेक्टिविटी ही देश में विकास का आधार बनेगी. स्पीड यानि गति न केवल जीवन स्तर को बेहतर व सुगम बनाती है, बल्कि राष्ट्र के विकास को भी मजबूती प्रदान करती है.
रेशम शहर में पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा : मोहन माझी
मुख्यमंत्री माझी ने प्रधानमंत्री मोदी के विजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत बुनियादी ढांचे के विकास में अग्रणी बनकर उभरा है, जहां 140 करोड़ नागरिक विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेशमी साड़ियों और वाणिज्यिक केंद्र के लिए प्रसिद्ध एक संपन्न शहर के रूप में ब्रह्मपुर का काफी महत्व है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि वंदे भारत एक्सप्रेस के कारण इस क्षेत्र में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल के बजट में 20,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ आठ अन्य ट्रेनों की घोषणा की है. माझी ने ओडिशा के विकास के लिए पीएम मोदी की प्रतिबद्धता के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने रेलवे के बुनियादी ढांचे के लिए एक लाख करोड़ रुपये आवंटित किये और 70,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इन पहलों से राज्य के रेलवे नेटवर्क की दक्षता में वृद्धि होगी.विकास चाहिए तो बलिदान भी देना पड़ेगा : जुएल ओराम
केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि शहर में रेलवे का विकास करने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार कटिबद्ध है. राउरकेला में वाशिंग लाइन समेत थर्ड लाइन व फोर्थ लाइन का काम भी चल रहा है. लेकिन रेलवे की ओर से इसका काम शुरू करते ही विरोध भी शुरू हो जाता है. लेकिन विकास चाहिए, तो बलिदान भी देना पड़ेगा. यहां पर वैगन फैक्ट्री के लिए भी बात चल रही है. इसके लिए जमीन चाहिए. बाकी एरिया की झुग्गी झोपड़ी हटाकर अर्बन हाउसिंग में पुनर्वास किया जा रहा है. राउरकेला में ऐसा क्यों नहीं हो सकता. आरएसपी भी एयरपोर्ट की जमीन देने को तैयार नहीं है. ऐसे में विकास का काम कैसे हो पायेगा. यहां से दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री व रेलवे मंत्री का आभार जताया. हालांकि, कहा कि यह ट्रेन हावड़ा की बजाय राउरकेला से शुरू होनी चाहिए तथा यह सुबह हावड़ा के लिए खुलकर दोपहर को वहां पहुंचनी चाहिए, तभी इसका फायदा होगा. वे इससे प्रति रेलवे मंत्री का ध्यान आकर्षित करायेंगे.हावड़ा से सुबह छह बजे खुलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
दक्षिण पूर्व रेलवे के एजीएम सौमित्र मजूमदार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टाटानगर आकर छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम था. लेकिन खराब मौसम के कारण टाटानगर नहीं पहुंच सके. जिससे रांची से ही उन्होंने छह वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअल मोड में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें ब्रह्मपुर से हावड़ा व हावड़ा से राउरकेला के बीच दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेंगी. राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत हावड़ा से सुबह छह बजे खुलेगी तथा दिन के 11:50 बजे राउरकेला पहुंचेगी. वहीं दोपहर 1:40 बजे यह ट्रेन राउरकेला से हावड़ा के लिए रवाना होगी. जहां तक बिमलगढ़-तालचेर रेलपथ परियोजना की बात है, यह रेलपथ ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत आता है. जिससे मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता.रेलवे परियोजना के विस्थापितों का पुनर्वास भी जरूरी : शारदा नायक
राउरकेला : राउरकेला के विधायक शारदा नायक ने कहा कि रेलवे की ओर से राउरकेला शहर में रेल सुविधाओं का विकास करने के लिए काफी काम किये जा रहे हैं. हम इसका स्वागत करते हैं, लेकिन विकास के नाम पर गरीबों का घर भी नहीं उजड़ना चाहिए. यदि किसी रेलवे परियोजना के लिए किसी को विस्थापित किया जा रहा है, तो उनका पुनर्वास भी होना चाहिए. सुंदरगढ़ के सांसद को केंद्र में मंत्री बनाया गया है, जिससे उनके नेतृत्व में सुंदरगढ़ जिला व राउरकेला का सर्वांगीण विकास की दिशा में उनका सहयोग रहेगा, हम इसकी कामना करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है