24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सुभद्रा योजना’ की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री 17 को आ सकते हैं ओडिशा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को पुरी जगन्नाथ मंदिर में देवताओं का दर्शन किया. उन्होंने कहा कि सुभद्रा योजना की शुरुआत के लिए पीएम 17 सितंबर को ओडिशा आ सकते हैं.

भुवनेश्वर. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को राज्य की महिलाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की महत्वाकांक्षी ‘सुभद्रा योजना’ की शुरुआत के लिए ओडिशा का दौरा कर सकते हैं. पुरी जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी और दो उपमुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री को 17 सितंबर को ओडिशा में ‘सुभद्रा योजना’ का आरंभ करने के लिए आमंत्रित किया था और प्रधानमंत्री ने इस पर सहमति व्यक्त की है.

चुनाव में किया वादा पूरा किया

प्रधान ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए हमने चुनाव के दौरान प्रत्येक महिला को 50,000 रुपये देने का वादा किया था और ओडिया लोगों ने हम पर अपना विश्वास जताया है. इस बीच, ओडिशा में मोहन माझी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने योजना के क्रियान्वयन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) प्रकाशित कर दी है. उन्होंने कहा कि बीपीएल श्रेणी (गरीबी रेखा से नीचे) के अंतर्गत आने वाली 21-60 वर्ष आयु वर्ग की एक करोड़ से अधिक पात्र महिलाओं को इस योजना के तहत पांच वर्षों तक प्रति वर्ष 10,000 रुपये मिलेंगे.

रत्न भंडार का जल्द निरीक्षण करेगी एएसआइ की उच्चस्तरीय टीम

श्री जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की सूची और रखरखाव के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के अनुरोध पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) की एक उच्चस्तरीय टीम जल्द ही 12वीं सदी के मंदिर के रत्न भंडार का निरीक्षण करेगी. उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार रत्न भंडार में संग्रहित सभी आभूषणों और अन्य मूल्यवान वस्तुओं की सूची बनायेगी तथा नवीनतम सूची की तुलना पिछली सूची से करेगी. प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार पुरी को आधुनिक आध्यात्मिक शहर के रूप में विकसित करने के लिए सभी कदम उठायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें