Rourkela News: दुर्गोत्सव को लेकर राउरकेला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. साथ ही पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी है. हर पंडाल के बाहर पुलिस को तैनात किया गया है और बड़े पंडालों के पास कैंप लगाकर पुलिस ड्यूटी दे रही है. पंडालों से इतर शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. रात के समय वाहनों की जांच चल रही है और खुद पुलिस कप्तान नीतेश वाधवानी इसकी अगुआइ कर रहे हैं. अलग-अलग इलाकों में रात के समय चल रही जांच का मुआयना करने एसपी पहुंच रहे हैं, इस कारण पुलिस के जवान भी सतर्क दिखाई दे रहे हैं.
पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी
-बीजू पटनायक चौक से लेकर स्पेस चौक के बीच फिलहाल लंबी दूरी की यात्रीवाही बसों की आवाजाही बंद रहेगी. इन बसों को बिसरा चौक और ट्रैफिक गेट से होकर जाना पड़ेगा. यह निजी और सरकारी दोनों बसों पर लागू होगा
-कोई भी लोकल बस गायत्री मंदिर चौक से स्पेस चौक के बीच दोपहर तीन बजे से लेकर मध्यरात्रि तक नहीं चलेगी. दुर्गोत्सव पूरा होने तक यह नियम लागू रहेगा. बसों को गायत्री मंदिर चौक से होकर बिसरा चौक की ओर जाना होगा. साथ ही दूसरी दिशा से आ रही लोकल बसों को स्पेस चौक से घूमकर छेंड चौक जाना होगा.-पूजा के दौरान कोई भी भारी वाहन टीसीआइ चौक से राउरकेला शहर के अंदर दोपहर 3 से लेकर रात 12 बजे के बीच प्रवेश नहीं करेगा.
-बंडामुंडा, कोयला गेट चौक से राउरकेला के बीच भी दोपहर तीन से मध्यरात्रि के बीच किसी भारी वाहन का प्रवेश नहीं होगा.-12 अक्तूबर को विजयदशमी के दिन छेंड चौक से स्पेस चौक के बीच किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा. लोग छेंड चौक से बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम रोड तक जा सकेंगे. अपने वाहनों को एसरपोर्ट की पार्किंग स्थल में पार्क कर पायेंगे.
-12 अक्तूबर को डीपीएस चौक से स्पेस चौक के बीच वाहनों का प्रवेश नहीं होगा. वाहन सेक्टर-9, एसओएस विलेज चौक से होकर छेंड चौक जा सकेंगे. अपने वाहनों को लोग सेक्टर-9 मैदान में पार्क कर सकेंगे.-14 अक्तूबर को मां दुर्गा के विसर्जन के दिन दोपहर 3:00 बजे से मध्यरात्रि तक किसी भी वाहन को सेक्टर-9, एसओएस विलेज चौक से लेकर स्पेस चौक के बीच प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. आने जाने के लिए लोग छेंड चौक से बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे. अपने वाहनों को एयरपोर्ट के पार्किग एरिया में पार्क कर सकेंगे.
-इसी तरह 14 अक्तूबर को दोपहर तीन से मध्यरात्रि के बीच डीपीएस चौक से लेकर स्पेस चौक के बीच वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. लोग सेक्टर-9 चौक से एसओएस विलेज चौक और छेंड चौक के बीच आना-जाना कर सकेंगे. अपने वाहनों को सेक्टर-9 और सेक्टर-13 मैदान में पार्क कर सकेंगे.-सेक्टर-2 दुर्गा पूजा देखने आनेवाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सेक्टर-2 रिंग रोड और पंडाल के बीच वाले हिस्से में की गयी है.
-सेक्टर-6 टेलीफोन भवन पंडाल आनेवाले लोगों के लिए वाहनों की पार्किंग भंज भवन और सेक्टर-6 बस गैराज में की गयी है.इमरजेंसी सेवाओं पर नहीं होगी लागू
राउरकेला एसपी नीतेश वाधवानी की ओर से जारी इस एडवाइजरी में बताया गया है कि इमरजेंसी वाहनों के लिए यह नियम लागू नहीं होंगे. जिसमें एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड सहित इमरजेंसी सेवाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान पुलिस शहरवासियों को ट्रैफिक की अच्छी व्यवस्था दे रही है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो. श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था की गयी है. जिसमें शहरवासियों से सहयोग की अपेक्षा है. किसी भी परेशानी के लिए लोग पुलिस से संपर्क कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है