Rourkela News: राउरकेला पुलिस ने 15 लाख रुपये के दो ट्रक पटाखे नष्ट किये, दो कारोबारी हिरासत में

Rourkela News: राउरकेला पुलिस ने शनिवार रात डेली मार्केट में छापेमारी कर 15 लाख रुपये से अधिक के पटाखे जब्त किये. जिसे रविवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नष्ट किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:57 PM
an image

Rourkela News: डेली मार्केट स्थित रूप शृंगार से बरामद 15 लाख रुपये से अधिक के पटाखों को राउरकेला पुलिस ने रविवार को शीतलनगर के डंपिंग यार्ड में खाली जगह पर ले जाकर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में नष्ट कर दिया. शनिवार की रात छापेमारी में ये पटाखे बरामद किये गये थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि बगैर लाइसेंस के इन पटाखों को रखा गया है. घनी आबादी वाले इलाके में पटाखों को बगैर प्रशासनिक अनुमति के रखे जाने के खिलाफ पुलिस ने उक्त कार्रवाई की. पटाखों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया था. पुलिस के अनुसार 200 तरह के पटाखों को जब्त किया गया, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये से अधिक है. शाम के समय जब पटाखों को नष्ट किया जा रहा था अचानक आतिशबाजी सुनकर लोग चौंक गये. धीरे-धीरे लोगों को पता चला कि शनिवार को जब्त पटाखों को जलाया जा रहा है. दीपावली से पहले पुलिस के द्वारा पटाखे जलाये जाने से दीवाली जैसा माहौल दिख रहा था.

फायर ब्रिगेड की मौजूदगी में जलाये गये पटाखे

जब्त पटाखों को दो ट्रकों में लाद कर नष्ट करने के लिए शीतलनगर लाया गया था. एक सुनसान इलाके में जमा करने के बाद इसमें आग लगा दी गयी. इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद थी. खुद डीएसपी निर्मल महापात्र इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे. आसपास से लोगों को हटा दिया गया था. इस कार्रवाई से पुलिस ने दीपावली से ठीक पहले पटाखा कारोबाेरियों को सख्त संदेश दे दिया है कि अगर वे बगैर लाइसेंस के पटाखा का कारोबार या इसकी जमाखोरी करेंगे, तो उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा. पुलिस की कार्रवाई से पटाखा का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप है.

शहर में करोड़ों रुपये का होता है पटाखा कारोबार

स्मार्ट सिटी में पटाखा का कारोबार करोड़ों में होता है. न केवल दीपावली, बल्कि सालों भर इसका व्यापार किया जाता है. जिसमें ज्यादातर अवैध रूप से पटाखों की जमाखोरी की जाती है. सुरक्षा के उपाय भी पूरे नहीं किये जाते, जिस कारण हमेशा हादसों की आशंका बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version