Rourkela News: बिसरा चौक गैंगरेप मामला : पुलिस ने दो किशोरियों के साथ घटना का नाटकीय रूपांतरण किया
Rourkela News: राउरकेला में दो किशोरियों के साथ 21 सितंबर की शाम कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की घटना हुई थी. सोमवार को पुलिस ने घटना का नाटकीय रूपांतरण किया.
Rourkela News: ओडिशा पुलिस ने सोमवार को राउरकेला शहर में दो किशोरियों के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में घटना का नाटकीय रूपांतरण किया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पत्रकारों से बात करते हुए राउरकेला के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार राय ने कहा कि प्लांट साइट पुलिस थाने में पॉक्सो और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों किशोरियों को जबरन बिरसा मुंडा स्टेडियम के पीछे एक सुनसान जगह पर ले जाकर उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था. यह घटना उस वक्त हुई थी, जब दोनों 21 सितंबर की शाम बाजार से लौट रहीं थीं।. दोनों किशोरियों की उम्र 14 और 15 वर्ष है. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक दल और श्वान दस्ते ने अपराध स्थल का दौरा किया है.
जल्द जांच पूरी कर अदालत में दाखिल करेंगे आरोप पत्र
बृजेश कुमार राय ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही जांच पूरी कर लेंगे और अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर देंगे, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके. जांच के एक हिस्से के रूप में उप-संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ), राउरकेला (जोन- दो), निर्मल महापात्रा के नेतृत्व में एक वैज्ञानिक दल, श्वान दस्ता और पुलिस अधिकारी ने आरोपियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया और घटना का नाटकीय रूपांतरण किया. महापात्रा ने कहा कि हमने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या कुछ अन्य लोग भी अपराध में शामिल थे.
आरोपियों की हुई मेडिकल जांच, पीड़ितों के दर्ज करेंगे बयान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आरोपियों और नाबालिगों की मेडिकल जांच करायी गयी, जबकि पीड़ितों के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किये जायेगे. एसडीपीओ ने बताया कि अब तक एकत्र किये गये सभी साक्ष्यों को वैज्ञानिक जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जायेगा. मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेलने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं. इस क्रम में पुलिस की टीम राज्य के बाहर भी जायेगी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.
मौके पर जुटी भीड़, दरिंदों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
नाबालिग बच्चियों को मदद का झांसा देकर उनके साथ दरिंदगी करने के आरोपियों के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया. साक्ष्य संग्रह करने आरोपियों के साथ पहुंची पुलिस से लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की. लोगों में नाराजगी स्पष्ट दिख रही थी. हालात को देखते हुए पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.
क्राइम सीन को किया गया रीक्रिएट
दोनों नाबालिगों से दरिंदगी करनेवाले आरोपियों को लेकर पहुंची पुलिस ने सोमवार को क्राइम सीन को रीक्रिएट कराया. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. पुलिस के अधिकारियों ने आरोपियों से पूछताछ में जो भी तथ्य हासिल किये हैं, उसके आधार पर सोमवार की जांच में सभी तथ्यों को क्राॅस किया गया. कहां पीड़िता को आरोपी लेकर गये थे, कहां पर वारदात को अंजाम दिया गया. इन सभी बातों की विस्तार से जांच की गयी. डॉग स्क्वायड का सहयोग भी तथ्य संग्रह करने में लिया गया. अभी तक इस मामले में तीन को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है