23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: पुलिस ने आभूषण दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने का दिया निर्देश

Rourkela News: राजगांगपुर पुलिस ने आभूषण दुकानदारों के साथ बैठक की. इसमें दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने समेत सुरक्षा से संबंधित टिप्स दिये गये.

Rourkela News: आभूषण विक्रेता और शोरूम लुटेरों के निशाने पर हैं. आये दिन ज्वेलरी दुकानों से लूट व चोरी के मामले सामने आते रहते हैं. इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राजगांगपुर नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत सभी आभूषण दुकानदारों की एक बैठक पुलिस प्रशासन की ओर से स्थानीय थाना में आयोजित की गयी. पुलिस अधिकारी मनोरंजन प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित इस जागरूकता बैठक में शहर के करीब दो दर्जन विक्रेता शामिल हुए.

किसी पर भी शक हो, तो तुरंत पुलिस से करें संपर्क

दुकान के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा बराबर उसकी जांच करने, रात में देखभाल के लिए सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति करने, ग्राहकों की आवाजाही पर नजर रखने, किसी प्रकार का शक होने पर पुलिस से संपर्क करने, दुकान की दीवार और छत को मजबूत करने, रात को मोबाइल चालू रखने सहित रात के समय मोबाइल से सीसीटीवी फुटेज की जांच करते रहने जैसी सतर्कता अपनाने की नसीहत पुलिस प्रशासन की ओर से दी गयी है. जो दुकानदार अपना माल रोजाना घर लेकर जाते और आते हैं, उनको भी अपना खास ख्याल रखने की आवश्यकता पर बल दिया गया.

जाजपुर और संबलपुर की घटना के बाद पुलिस सतर्क

कुछ दिन पहले जाजपुर के पानीकोइली में एक सोना की दुकान से डकैती सहित दोहरे हत्याकांड, संबलपुर में मण्णापुरम गोल्ड के कार्यालय से लाखों के आभूषण की लूट के बाद सभी जिलों की पुलिस द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. इसी क्रम में इस बैठक का आयोजन किया गया. दुकानदारों ने भी पुलिस प्रशासन से शहर के सभी होटलों में ग्राहकों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखने, रात में पेट्रोलिंग व्यवस्था दुरुस्त करने और रात में अजनबियों पर कड़ी नजर रखने का निवेदन किया गया.

राउरकेला. बुजुर्ग को सड़क पार कराकर पुलिस ने जीता दिल

राउरकेला पुलिस की ओर से गुरुवार दोपहर डीएवी चौक पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इस दौरान चलने में असमर्थ एक बुजुर्ग सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था. यह देख ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने उसे सड़क पार कराया. इसकी सराहना वहां मौजूद लोगों ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें