Rourkela News: सुंदरगढ़ में बंजारों की हत्या का मामला : एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
Rourkela News: दीपावली से ठीक पहले सुंदरगढ़ में पांच बंजारों की हत्या के मामले में पुलिस एक दर्जन से अधिक (13) संदिग्धों को उठाकर पूछताछ कर रही है.
Rourkela News: दीपावली से ठीक पहले सुंदरगढ़ में पांच बंजारों की हत्या के मामले में पुलिस एक दर्जन से अधिक (13) संदिग्धों को उठाकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को इन पर हत्याकांड में शामिल होने का संदेह हैं. इसमें सात महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंजारों का एक समूह भागने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर सभी को पकड़ा और उनसे पूछताछ शुरू की. सभी की भूमिका खंगाली जा रही है. हालांकि, पुलिस अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बता रही है. गौरतलब है कि सुंदरगढ़ पुलिस जिला के सदर थाना अंचल में दो बंजारा परिवार में हुई झड़प में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी. घटना में चार अन्य घायल हो गये थे. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना मंगलवार-बुधवार की रात सुंदरगढ़ सदर थाना अंतर्गत करमडीही के पास हुई थी. मृतकों में छमा भोंसले (25), भाई सुभाष पवार (23), चरण कुमार (45), उनकी पत्नी कायला कुमार (35) और दादी कुंडी पवार शामिल हैं. घायलों में अविनाश पवार (30), पीयूष कुमार (13), मंजू पवार (10), अनिशा कुमारी (12) शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, बंजारों के परिवार के बीच प्रेम प्रसंग के विवाद को लेकर यह वारदात हुई. पांच मृतकों में से तीन महिलाएं हैं. हमलावर बंजारा परिवार की एक महिला दो बच्चों के साथ फरार है. पुलिस अभी भी आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. वारदात के बाद पश्चिमांचल डीआइजी और सुंदरगढ़ एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था.
तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर हो गयी थी मौत
पिछले कुछ महीनों से महाराष्ट्र के वर्धा क्षेत्र से बंजारों के दो समूह करमडीही के पास आकर अपना तंबू गाड़कर रह रहे थे. उनमें से एक अविनाश पवार की पहली पत्नी अपना एक बेटा व उसे छोड़कर किसी और के साथ भाग गयी थी. जिसके बाद अविनाश ने दूसरे गुट की एक महिला को अपनी दूसरी पत्नी के रूप में रखा. जिस महिला को अविनाश ने अपनी दूसरी पत्नी के रूप में रखा, वह भी विवाहित थी. इसके कारण दोनों बंजारा परिवारों के बीच संघर्ष हुआ. अविनाश की पहली पत्नी से एक बेटा और दूसरी पत्नी से दो बच्चे हैं. मंगलवार की रात करीब 11 बजे अविनाश का ग्रुप सो रहा था. आधी रात में दूसरे बंजारा परिवार के कुछ लोग अचानक आये और उन पर तलवार और भाले से हमला कर दिया. जिससे तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो बच्चों समेत अविनाश और एक अन्य महिला घायल हो गयीं. घटना के बाद अविनाश की दूसरी पत्नी और दो बच्चों को हमलावर अपने साथ ले गये. खबर मिलने पर सदर थाना की पुलिस पहुंची और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. साथ ही सदर एसडीपीओ, एसपी और पश्चिमांचल डीआइजी अस्पताल पहुंचे और जांच शुरू की. अब पुलिस की दो टीमें हमलावरों को पकड़ने के लिए अलग-अलग इलाकों में तलाशी जारी रखे हुए हैं. पुलिस ने चार प्लाटून फोर्स की टीम बनायी है और सभी दिशाओं में तलाश की जा रही है.पुलिस ने विवाहेतर संबंध होने का जताया है संदेह
पुलिस के मुताबिक, बंजारों के परिवार के बीच प्रेम प्रसंग के विवाद को लेकर यह वारदात हुई. पांच मृतकों में से तीन महिलाएं हैं. हमलावर बंजारा परिवार की एक महिला दो बच्चों के साथ फरार है. पुलिस अभी भी आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. वारदात के बाद पश्चिमांचल डीआइजी और सुंदरगढ़ एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था. विदित हो कि पिछले कुछ महीनों से महाराष्ट्र के वर्धा क्षेत्र से बंजारों के दो समूह करमडीही के पास आकर अपना तंबू गाड़कर रह रहे थे. उनमें से एक अविनाश पवार की पहली पत्नी अपना एक बेटा व उसे छोड़कर किसी और के साथ भाग गयी थी. जिसके बाद अविनाश ने दूसरे गुट की एक महिला को अपनी दूसरी पत्नी के रूप में रखा. जिस महिला को अविनाश ने अपनी दूसरी पत्नी के रूप में रखा, वह भी विवाहित थी. इसके कारण दोनों बंजारा परिवारों के बीच संघर्ष हुआ. अविनाश की पहली पत्नी से एक बेटा और दूसरी पत्नी से दो बच्चे हैं. मंगलवार की रात करीब 11 बजे अविनाश का ग्रुप सो रहा था. आधी रात में दूसरे बंजारा परिवार के कुछ लोग अचानक आये और उन पर तलवार और भाले से हमला कर दिया. जिससे तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो बच्चों समेत अविनाश और एक अन्य महिला घायल हो गयीं. घटना के बाद अविनाश की दूसरी पत्नी और दो बच्चों को हमलावर अपने साथ ले गये. खबर मिलने पर सदर थाना की पुलिस पहुंची और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. साथ ही सदर एसडीपीओ, एसपी और पश्चिमांचल डीआइजी अस्पताल पहुंचे और जांच शुरू की. अब पुलिस की दो टीमें हमलावरों को पकड़ने के लिए अलग-अलग इलाकों में तलाशी जारी रखे हुए हैं. पुलिस ने चार प्लाटून फोर्स की टीम बनायी है और सभी दिशाओं में तलाश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है