बामड़ा,कुचिंडा अनुमंडल जमनकिरा थाना बडरमा घाटी बासुपाली गांव में चल रहे देसी बंदूक बनाने की अवैध फैक्ट्री में पुलिस टीम ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में देसी बंदूक का जखीरा जब्त करने के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच में जुटी है. इस बाबत संबलपुर में मंगलवार को हुई प्रेसवार्ता में एसपी मुकेश कुमार भामू ने इसकी विस्तृत जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर चिरगुनीखोल अंचल के गणेश सिंह और अरुण भोई के पास से गैरकानूनी देसी बंदूक और फायर आर्म्स बेचने की सूचना मिलने के बाद उनके घर पर दबिश देकर एक डबल बैरल राइफल और एक सिंगल बैरल राइफल जब्त किया. गणेश एवं अरुण को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया बासुपाली में देसी बंदूक बनाया जाता है. जिसमें वे बनाये गये गैर कानूनी बंदूक बेचने में सहयोग करते हैं. जिसके बाद पुलिस टीम ने जुजुमुरा थाना बासुपाली गांव में विद्याधर प्रधान उर्फ इलो के ठिकाने पर छापेमारी की थी. पुलिस टीम को देख विद्याधर ने पुलिस पर हमले का प्रयास किया. पुलिस टीम ने विद्याधर को काबू कर पकड़ने के बाद उसके ठिकाने से 20 सिंगल बैरल राइफल,तीन लकड़ी के बनी बंदूक के बट, पांच बैरल ,300 छर्रा और बंदूक बनाने के अन्य साजो-सामान जब्त किया है. पुलिस ने जमनकीरा थाना बडरमा घाटी चिरगुनीखोल गांव के गणेश सिंह(39),अरुण भोई(22) और जुजुमुरा थाना बासुपाली गांव के विद्याधर प्रधान उर्फ इलो(56) को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट चालान किया है.
BREAKING NEWS
कुचिंडा में देसी बंदूक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफाेड़, तीन गिरफ्तार
बामड़ा,कुचिंडा अनुमंडल जमनकिरा थाना बडरमा घाटी बासुपाली गांव में चल रहे देसी बंदूक बनाने की अवैध फैक्ट्री में पुलिस टीम ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में देसी बंदूक का जखीरा जब्त करने के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement