बेकरी किंग सुपर मैक्स में प्रदूषण नियंत्रण और खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारा छापा

मधुसूदन मार्ग स्थित सुपर मैक्स पर खाद्य सुरक्षा विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से शनिवार को छापेमारी कर मानकों की जांच की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 11:50 PM

राउरकेला. मधुसूदन मार्ग स्थित सुपर मैक्स पर खाद्य सुरक्षा विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से शनिवार को छापेमारी कर मानकों की जांच की गयी. शहर के बीच स्थित फैक्ट्री से कितना प्रदूषण हो रहा है इसकी जांच बोर्ड की ओर से की गयी. बोर्ड के पदाधिकारियों ने सुपर मैक्स की फैक्ट्री के अलग-अलग स्थानों की जांच की. इसी तरह खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से खाद्य सामग्रियों की जांच की गयी. किस तरह से बेकरी के प्रोडक्ट बनाये जा रहे हैं और सभी गुणवत्ता मानकों का ख्याल रखा जा रहा है कि नहीं इसकी विस्तृत जांच की गयी. राउरकेला महानगर निगम की फूड इंस्पेक्टर स्वागतिका बेहेरा की अगुआइ में जांच टीम पहुंची थी. सभी उत्पादों के सैंपल संग्रह कर जांच के लिए लैब भेजा गया है. उत्पादों को तैयार करने में लगे कर्मचारी सभी तरह के मानकों का पालन करते हैं या नहीं, इसकी भी पूछताछ की गयी. इसी तरह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से फैक्ट्री से हो रही जल निकासी की जांच की गयी. बोर्ड के अधिकारी अनूप कुमार मल्लिक ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि फैक्ट्री से निर्गत दूषित पानी बगैर ट्रीटमेंट के छोड़ा जा रहा है. जिसके बाद हमारी टीम ने वहां छापेमारी कर पानी के नमूनों को संग्रह किया है. जिसकी जांच चल रही है. अन्य मानकों की भी जांच की गयी है.

जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई

अनूप मल्लिक ने कहा कि पानी के जिस नमूने को संग्रह किया गया है उसे जांच के लिए भेजा गया है. इसकी जांच रिपोर्ट अमूमन तीन से पांच दिनों के भीतर आ जाती है. रिपोर्ट में अगर प्रमाणित हुआ कि पानी तय मानकों से अधिक प्रदूषित है, तो संस्थान को शो कॉज नोटिस जारी की जायेगी. नोटिस मिलने के 15 दिनों के अंदर अगर सभी सुधार नहीं होते हैं, तो इसके बाद क्लोजर नोटिस जारी करने का प्रावधान है. फिलहाल हम जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा में हैं.

राउरकेला शहर सहित जिले का बड़ा ब्रांड है सुपर मैक्स

बेकरी उत्पादों की बात करें, तो सुपर मैक्स को बेकरी किंग माना जाता है. ना केवल राउरकेला, बल्कि जिलेभर में इसकी अलग पहचान है. हर दूसरी दुकान में सुपर मैक्स के उत्पादों को देखा जा सकता है. इनके मालिक नितिन चावला राजनीतिक रूप से भी सक्रिय रहे हैं.

सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है : स्वागतिका बेहेरा

राउरकेला महानगर निगम की फूड इंस्पेक्टर स्वागतिका बेहेरा ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी, जिसके बाद हमारी टीम ने सुपर मैक्स की फैक्ट्री व दुकान में छापेमारी कर उत्पादों के सैंपल और बनाने की प्रक्रिया का बारीकी से मुआयना किया. सैंपल संग्रह कर जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

शिकायत मिलने पर की गयी छापेमारी

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अनूप कुमार मल्लिक ने कहा कि ट्रीटमेंट किये बगैर दूषित पानी नाली में छोड़े जाने की शिकायत हमें मिली थी. इसकी जांच की गयी है. नमूनों को संग्रह कर जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version