ओडिशा में पांच दिनों तक आंधी और बिजली गिरने की संभावना

कालबैसाखी के प्रभाव में राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले पांच दिनों तक 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, गरज के साथ बारिश की संभावना जतायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 12:09 AM

भुवनेश्वर. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के क्षेत्रीय केंद्र ने अगले चार से पांच दिनों तक ओडिशा में आंधी और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है. मौसम संबंधी अपडेट के बारे में जानकारी साझा करते हुए मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर ने ट्वीट किया है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान ओडिशा के जिलों में तेज हवा के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा, मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, सुंदरगढ़, क्योंझर, ढेंकनाल, अनुगूल, देवगढ़, बौध सहित विभिन्न जिलों में आंधी और बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस अवधि के दौरान, उपरोक्त स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बिजली चमकने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसी तरह, रविवार को ओडिशा के कुछ जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ बिजली गिरने के साथ आंधी आने की संभावना है और तटीय ओडिशा के उत्तर में या मयूरभंज, बालेश्वर, क्योंझर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, गंजाम और गजपति जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़ जिलों में एक या दो स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज सतही हवा के साथ बिजली गिरने के साथ आंधी आने की संभावना है.

लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से लोगों को सलाह दी गयी है कि वे मौसम की बिगड़ती स्थिति पर नजर रखें और बिजली गिरने से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहें. गरज और तेज हवा के दौरान सुरक्षित रहने के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

राउरकेला का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा, उमस से परेशान रहे लोग

काल बैसाखी के प्रभाव में आंधी और बारिश के बाद शुक्रवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, इस दौरान उमस के कारण लोग सुबह से शाम तक परेशान रहे. शुक्रवार को सुबह के समय से ही उमस महसूस हो रही थी, जो देर शाम तक जारी रही. गुरुवार को मौसम में हुए बदलाव के कारण तापमान में बढ़ोतरी नहीं हुई, लेकन उमस ने परेशान किया. मौसम विभाग के अनुसार तापमान भले ही अभी स्थिर है, लेकिन आगामी दिनों में इसमें बढ़ोतरी की पूरी आशंका है और यह अगले एक-दो दिनों में बढ़ेगा.

कालबैसाखी से मिल सकती है थोड़ी राहत

मौसम विभाग के अनुसार तापमान बढ़ने की आशंका के साथ ही अगले कुछ दिनों तक कालबैसाखी का प्रभाव जारी रहने की संभावना जतायी गयी है. इससे शहर में आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना बनी हुई है. हालांकि, इसका प्रभाव कम होने के बाद एक बार फिर गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version