Rourkela News: पानपोष स्थित मौजूदा पोस्टमार्टम हाउस काे राउरकेला सरकारी अस्पताल में शिफ्ट करने की योजना पर काम हो रहा है. राउरकेला के अतिरिक्त जिलापाल सह राउरकेला महानगर निगम के आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी ने इसके संकेत रविवार को दिये. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस पानपोष में होने से कई तरह की समस्याएं हो रही हैं. खासकर शवों को लेकर जाना और पोस्टमार्टम के बाद वापस मोर्ग हाउस में लाकर रखने से यह प्रक्रिया काफी जटिल हो रही है. अगर आरजीएच में ही पोस्टमार्टम हाउस रहता है, तो इसके कई फायदे होंगे. शवों का पोस्टमार्टम आसानी से हो सकेगा और इसके लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा. इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है.
पानपोष की आबादी बढ़ी, लोगों को हो रही परेशानी
पिछले एक दशक में पानपोष इलाके की आबादी में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है. आसपास काफी घनी आबादी है. पानपोष में पोस्टमार्टम हाउस होने के कारण आसपास रहने वाले लोगों को दिन रात बदबू आती है. स्वास्थ्य नियमों के अनुसार, जहां पर मोर्ग हाउस है, वहीं पर पोस्टमार्टम हाउस भी होना चाहिए. राउरकेला सरकारी अस्पताल से पनपोष पोस्टमार्टम हाउस की दूरी करीब 4 किमी होने से मृतक के परिजनों को काफी परेशानी होती है. अब राउरकेला सरकारी अस्पताल के मोर्ग हाउस के बगल में खाली जगह पर पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण किया जायेगा. इसका निर्माण कार्य करीब 50 लाख रुपये की लागत से एनएसपीसीएल के सीएसआर फंड से होगा.
पोस्टमार्टम हाउस हटाकर किया जायेगा दूसरा निर्माण
एडीएम ने कहा कि पानपोष से पोस्टमार्टम हाउस को हटाने के बाद उस स्थान पर नागरिक सुविधाओं की जरूरत को देखते हुए किसी परियोजना को शुरू किया जायेगा. यह सरकारी जमीन है और पोस्टमार्टम हाउस शिफ्ट करने के बाद तत्काल इसपर काम शुरू करेंगे. पानपोष पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम के लिए पानपोष सब डिवीजन अस्पताल के कर्मचारी और चिकित्सक जाते हैं. जिस कारण अस्पताल का काम भी प्रभावित होता है. राउरकेला एडीएम सह आरएमसी आयुक्त आसुषोष कुलकर्णी ने कहा कि नियम के अनुसार जहां मोर्ग हाउस होता है, वहीं पोस्टमार्टम हाउस होना चाहिए. लिहाजा हमने यह पहल की है. इसके लिए जरूरी योजनाओं पर काम शुरू कर दिया गया है. वहीं पुराने पोस्टमार्टम हाउस की सरकारी जगह पर नागरिकों के लिए कोई परियोजना शुरू करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है