21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स : प्रभात टिबड़ेवाल अध्यक्ष, संतोष उपाध्यक्ष व शुभम बने महासचिव

राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स (आरसीसीआइ) का चुनाव रविवार को संपन्न हो गया है. नरेश आर्या को हराकर प्रभात टिबड़ेवाल आरसीसीआइ के नये अध्यक्ष बन गये हैं.

राउरकेला. राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स (आरसीसीआइ) का चुनाव रविवार को संपन्न हो गया है. नरेश आर्या को हराकर प्रभात टिबड़ेवाल आरसीसीआइ के नये अध्यक्ष बन गये हैं. रविवार सुबह आ बजे से मतदान शुरू हुआ. शाम में मतों की गणना के बाद परिणाम घोषति किये गये. स्मार्ट सिटी राउरकेला के उद्योग व व्यापार जगत का प्रतिनिधित्व करनेवाली आरसीसीआइ की 2024-25 की नयी कार्यकारिणी के लिए हुए इस चुनाव में संतोष अग्रवाला उपाध्यक्ष, शुभम कपूर महासचिव, मनीष मोदी सचिव(वित्त), मनोज रतेरिया सचिव रेलवे को-ऑर्डिनेशन, पवन कुमार बगड़िया सचिव सेल को-ऑर्डिनेशन, अभय अग्रवाल सचिव बैंकिंग टैक्सेशन एवं लॉ, गुरिंदर सिंह सचिव सिविक एमिनिटीज, उदय राजगढ़िया सचिव आयरन स्टील एंड स्टील मैनुफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज, आशुतोष सिंघल सचिव सीमेंट, मिनिरल्स, रिफैक्ट्रीज माइनिंग इंडस्ट्रीज, पीयूष अग्रवाल सचिव फाउंड्री फैब्रिकेशन एंड इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज, संदीप गौतम सचिव जनरल इंडस्ट्रीज, विकास मित्तल सचिव आयरन, स्टील एंड कोल, नीतेश कुमार जैन सचिव ट्रे़ड, कॉमर्स एवं ग्रोसरी, पवन कुमार अग्रवाल सचिव एजेंसी एंड डिस्ट्रिब्यूशन, प्रदीप कुमार दास सचिव इलेक्ट्रिकल एंड हार्डवेयर, केए नायर सचिव ट्रासंपोर्ट, सुरेश झुनझुनवाला सचिव ऑटोमोबाइल्स, साइकिल, स्टेशनरी एंड अदर्स, दिलीप कुमार कर सचिव इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉनी एंड अलायड सर्विसेज, सुरेश शर्मा सचिव राजगांगपुर चैप्टर चुने गये हैं. कार्यकारी समिति सदस्य पद पर नीमू जैन, अरुण रतेरिया, निखिल राजगढ़िया चुने गये हैं.

प्रभात टिबड़ेवाल को 448, नरेश आर्या को मिले 277 वोट

आरसीसीआइ का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. इसमें अध्यक्ष पद पर प्रभात टिबड़ेवाल ने 448 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की. उनके प्रतिद्वंद्वी नरेश आर्या को 277 वोट मिले. प्रभात टिबड़ेवाल ने 171 वोट से जीत हासिल की. इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर संतोष अग्रवाला ने 362 वोट लेकर सात वोटों से जीत दर्ज की. कोषाध्यक्ष पद पर मनीष मोदी ने 451 वोट लेकर 176 वोट से जीत हासिल की. सचिव नागरिक सुविधा पर सरदार गुरिंदर सिंह ने 440 वोट प्राप्त कर 160 वोटों से जीत दर्ज की. बैंकिंग टेक्सेशन सचिव अभय अग्रवाल को 380 वोट मिले. उन्होंने 42 वोट से जीत दर्ज की. कार्यकारिणी सदस्य में अरुण रतेरिया को 401 वोट, नीमू जैन को 432 वोट और निखिल राजगढ़िया 234 वोट प्राप्त कर विजेता बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें