Rourkela News: शहर में निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी, देश में शांति व सौहार्द्र की मांगी दुआ
Rourkela News: पैगंबर मोहम्मद की जयंती पर राउरकेला के मुख्य मार्ग में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. इस दौरान देश में शांति व सौहार्द्र की दुआ मांगी गयी.
Rourkela News: लगातार बारिश के बीच मदरसा मिफताहुल उलूम नाला रोड के बैनर तले सोमवार को मुख्य मार्ग से जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया. सुबह 9 बजे मदरसा मिफताहुल उलूम नाला रोड से जुलूस का आगाज हुआ. जिसके बाद जुलूस नाला रोड चौराहा, मुख्य मार्ग, बिग बाजार, दरगाही मोहल्ला, पुराना स्टेशन रोड, प्लांट साइट, महताब रोड, ट्रैफिक गेट, बिरसा चौक, जीटी लेन, मनोरमा मार्केट, टैक्सी स्टैंड, होटल चंद्रलोक, आनंद भवन लेन, महताब रोड होते हुए आरडीए बिल्डिंग पहुंचा. यहां पर अमन और भाईचारगी तथा सौहार्द्र की दुआ मांगी गयी. दुआ के बाद जुलूस का समापन हुआ.
बारिश में भी कम नहीं हुआ उत्साह
हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस में शिरकत की और बारिश के बीच उत्साह के साथ जुलूस निकला. जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल होने के लिए समाज के लोगों ने नये कपड़े, इमामा (साफा) बांधे हुए और हाथ में इस्लामी झंडा लिए शामिल हुए. जुलूस में मौलानाओं ने ईद-ए-मिलादुन्नबी की फजीलत को बयान किया. मौके पर जिनातुल मसाजिद नाला रोड के इमाम सनाउल मुस्तफा कादरी ने पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की जिंदगी पर लोगों के सामने तकरीर की और उनके तौर तरीके पर चलने की अपील की. साथ ही तिलाव-ए-कुरआन, दुरूद-ओ-सलाम, नात-ए-पाक पढ़ी गयी. जुलूस में शामिल लोगों ने नारे भी लगाये. त्योहार को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह युवा वर्ग और बच्चों में नजर आया. जिन रास्तों से जुलूस गुजरा, उन रास्तों पर जगह-जगह लंगर लगाया गया था. नगर विधायक शारदा प्रसाद नायक भी जुलूस में शामिल हुए और लोगों से मिलकर मुबारकबाद पेश की. मदरसा मिफताहुल उलूम के अध्यक्ष मो अनवर कुरैशी, महासचिव मुजम्मिल बरकती, सचिव मो मकसूद आलम, मो अनवर, एजाज अहमद उर्फ गुड्डू सोनार, एजाज अख्तर, शमशेर अली, मो अस्दक आलम, मो शमीम, मो नसीम अख्तर, मो प्रिंस, अफरोज अहमद, खालिद अजीज, रकीब खान, बंटी खान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.
बिरमित्रपुर : मस्जिद में अदा की गयी नमाज
पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर मुस्लिम समाज की ओर से एक धार्मिक जुलूस सोमवार को निकाला गया. यह जुलूस स्थानीय मस्जिद से निकलकर नया बस स्टैंड, गांधी रोड, गोल मार्केट, चाइना टाउन होते हुए वापस मस्जिद पहुंचा. जुलूस में बड़ी संख्या में अनुयायी शामिल हुए. गाजे बाजे के साथ निकले इस जुलूस में लोगो में बेहद उत्साह देखा गया. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर मस्जिद में नमाज अदा की गयी. इस अवसर पर अबुल खैरू, मो अब्दुल्लाह, मो नजीर, ऐजाज अहमद, साजिद अहमद, मो राजा तथा समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति शामिल थे.
बंडामुंडा : कुरीतियों को मिटाने के लिए पैगंबर हजरत मोहम्मद का संदेश दिया
बंडामुंडा सेक्टर डी स्थित मस्जिद-ए-गौसिया की ओर से पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस (ईद-ए-मिलादुन्नबी) पर सोमवार को विशाल जुलूस निकाला गया. हाथ में झंडा और बैनर लिये लोगों ने शहर के विभिन्न मार्गों से जुलूस निकाला और मस्जिद के सदस्यों ने पैगंबर हजरत साहब को याद किया. बुजुर्ग, बच्चे, जवान सबने जुलूस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल मस्जिद के हाफिज हाजी अयाज अहमद ने बताया कि सामाजिक कुरीतियों, गैर बराबरी और नफरत से इंसानी समाज को छुटकारा दिलाने का हजरत मोहम्मद साहब का पैगाम हमारे लिए आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है. मान्यता है कि इस दिन इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था और उन्होंने अल्लाह के संदेशों को सभी तक पहुंचाया. जुलूस-ए-मोहम्मदी मस्जिद से निकलकर मेन रोड होते हुए रेलवे हाइस्कूल चौक तक गया. वहां से पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए वापस मस्जिद पहुंचकर समापन हुआ. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए पैगंबर साहब का संदेश लोगों को दिया गया. जिस पर अमल करके सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है